Wednesday 1 May 2019

मानव में साँस वर्णक कौन सा है

Asked By : Uttam  ( Ynot App )

मानव में साँस वर्णक कौन सा है ?
(a) एजाइम
(b) ग्लूकोज
(c) क्लोरोफिल
(d) हीमोग्लोबिन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima (Top Voted)

Correct Option : (d) हीमोग्लोबिन

साँस लेना हमारे लिए एक कुदरती बात है और हममें से ज़्यादातर लोग शायद ही इस पर ध्यान देते हों।

लेकिन हीमोग्लोबिन के बिना हमारा साँस लेना नामुमकिन है। यह जटिल अणु हमारे सृष्टिकर्ता के हाथ की बेमिसाल कारीगरी का एक सबूत है। हमारे शरीर में मौजूद 300 खरब लाल रक्‍त कोशिकाओं की हरेक कोशिका में यह पाया जाता है।

हीमोग्लोबिन का काम है, फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर शरीर के ऊतकों तक पहुँचाना। हीमोग्लोबिन के बिना हम पल-भर भी ज़िंदा नहीं रह सकते।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

गोल क्रांति का संबंध किससे है

Asked By : Kamal ( Ynot App )

गोल क्रांति का संबंध किससे है ?
A. टमाटर उत्पादन
B. आलू उत्पादन
C. अंडा उत्पादन
D. शलजम उत्पादन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Meena(Top Voted)

Correct Option : ( B ) आलू उत्पादन

गोल क्रांति का सम्बन्ध आलू के उत्पादन से है | भारत में आलू 16 वीं सदी में पुर्तगाल से लाया गया था और इसके विकास के लिए केन्द्रीय आलू अनुसन्धान संस्थान, शिमला की स्थापना की गई

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

एक इंडोस्कोप क्या है , एंडोस्कोप उपकरण


Asked By : Meenu ( Ynot App )

एक इंडोस्कोप है ?
A. संकीर्ण दूरदर्शी
B. कैमरा का प्रकार
C. सरल सूक्ष्मदर्शी
D. इनमें से कोई नहीं

-------------------------------------------------------------
Answered By : Sunny(Top Voted)

Correct Option : (C)  सरल सूक्ष्मदर्शी

एंडोस्कोप एक ऐसा उपकरण है, जिसका प्रयोग शरीर के खोखले अंग अथवा छिद्रों के अन्दर जाँच करने के लिए किया जाता है।

अन्य चिकित्सीय चित्रण उपकरणों (medical imaging devices) के विपरीत एंडोस्कोप को सीधे ही शरीर के अंग में डाला जाता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Monday 29 April 2019

कौन सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है , सोनभद्र नदी

Asked By : Himanshu ( Ynot App )

निम्न में से कौन सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ?
A. केन
B. बेतवा
C. सोन
D. चम्बल

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima(Top Voted)

Correct Option : ( C )  सोन

सोन नद या सोनभद्र नद भारत के मध्य प्रदेश राज्य से निकल कर उत्तर प्रदेश, झारखंड के पहाड़ियों से गुजरते हुए पटना के समीप जाकर गंगा नदी में मिल जाती है। यह म.प्र. की एक प्रमुख नदी है। इस नदी का नाम सोन पड़ा क्योंकि इस नदी के बालू (रेत) पीले रंग के हैँ जो सोने कि तरह चमकते हैँ। इस नदी के रेत भवन निर्माण

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

कुम्भ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

Asked By : Renu ( Ynot App )

कुम्भ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

A. अशोक
B. चन्द्रगुप्त - द्वितिय
C. हर्षवर्धन
D. इनमें से कोई नहीं

-------------------------------------------------------------
Answered By : Danish(Top Voted)

Correct Option : ( C )  हर्षवर्धन

- कुंभ मेले का शुभांरम्भ कब हुआ और किसने किया इतिहास के आधुनिक ग्रंथों में इसकी कोई प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध नहीं है परन्तु इसका जो लिखित प्राचीनतम वर्णन उपलब्ध है वह सम्राट हर्षवर्धन के समय का है, जिसका चीन के प्रसिद्ध तीर्थयात्री ह्वेनसांग द्वारा किया गया है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश है

Asked By : Prashant( Ynot App )

विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश है ?
A. जापान
B. रूस
C. चीन
D. संयुक्त राज्य अमेरिका

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mansi(Top Voted)

Correct Option : ( D ) संयुक्त राज्य अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश कौन है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

किस भारतीय राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है

Asked By : Kumar  ( Ynot App )

किस भारतीय राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) ओडिसा
(d) तमिलनाडु

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mamata (Top Voted)

Correct Option :(a) केरल

केरल की माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार ने नई मसौदा स्वास्थ्य नीति पेश की है. जिसमें स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए टीकाकरण का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव है.

उच्च प्राथमिक स्तर से स्कूल में नैपकिन वेडिंग मशीनें और सैनेटरी सुविधाएं लगाना भी अनिवार्य होगा.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query