Monday 29 April 2019

भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ

Asked By : Prakshit ( Ynot App )

भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
A. मार्च 1948
B. मार्च 1949
C. मार्च 1950
D. मार्च 1951

-------------------------------------------------------------
Answered By : Nikita(Top Voted)

Correct Option : ( C ) मार्च 1950

15 मार्च 1950 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा योजना की स्थापना की गई थी।

योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। 17 अगस्त 2014 को योजना आयोग खत्म कर दिया गया और इसके जगह पर नीति आयोग का गठन हुआ। नीति आयोग भारत सरकार की एक थिंक टैंक है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था

Asked By : Deepika( Ynot App )

निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था ?
A. सर जॉन मार्शल
B. आर . डी . बनर्जी
C. ए . कनिंघम
D. दयाराम सहनी

-------------------------------------------------------------
Answered By : Sashi(Top Voted)

Correct Option : ( D ) दयाराम सहनी

राय बहादुर दयाराम साहनी  भारतीय पुरातत्त्ववेत्ता थे जिन्होंने वर्ष 1921 - 22 में हड़प्पा में खुदाई का नेतृत्व किया जो सिन्धु घाटी की सभ्यता का प्रमुख स्थान है।

Indus Valley Civilization : सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में विस्तार से जाने

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

भारत की पहली महिला शासक कौन थी , रजिया सुल्तान कौन थी

Asked By : Renu ( Ynot App )

भारत की पहली महिला शासक कौन थी?
A)चाँद बीबी
B)जीजा बाई
C)लक्ष्मीबाई
D)रजिया सुल्तान

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Option :D)रजिया सुल्तान

रज़िया अल-दिन  शाही नाम “रज़िया अल-दिन  शाही नाम “जलॉलात उद-दिन रज़ियॉ” इतिहास में जिसे सामान्यतः “रज़िया सुल्तान” या “रज़िया सुल्ताना” के नाम से जाना जाता है, दिल्ली सल्तनत की सुल्तान थी।

रज़िया ने 1236 से 1240 तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया। वह इल्तुतमिश की पुत्री थी।

तुर्की मूल की रज़िया को अन्य मुस्लिम राजकुमारियों की तरह सेना का नेतृत्व तथा प्रशासन के कार्यों में अभ्यास कराया गया, ताकि ज़रुरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।
रज़िया सुल्ताना मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक थीं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम क्या था

Asked By : Tilak ( Ynot App )

भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम क्या था ?

A. सत्येन्द्र नाथ टैगोर
B. सरोजनी नायडू
C. लाला लाजपतराय
D. सी . आर . दास

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepak (Top Voted)

Correct Option : ( A )  सत्येन्द्र नाथ टैगोर

इंडियन सिविल सर्विस के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय सत्येंद्रनाथ टैगोर हैं। 1832 में भारतीयों के लिए मुंसिफ और सदर अमीन पद बनाए गए और इसी पद पर भारतीयों को नियुक्त किया जाना शुरू किया गया। इससे पहले ब्रिटिश राज में पहले केवल अंग्रेजों का ही चयन होता था। 1833 में डिप्टी मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट पर भी भारतीयों को चयन की इजाजत दे दी गई

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

थार मरूभूमि कहां स्थित है

Asked By : Shipra ( Ynot App )

थार मरूभूमि कहां स्थित है ?
A. गुजरात
B. राजस्थान
C. पंजाब
D. हरियाणा

-------------------------------------------------------------
Answered By : Nishant (Top Voted)

Correct Option : ( B )  राजस्थान

थार मरुस्थल भारत के उत्तरपश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व में स्थितहै।

यह अधिकांश तो राजस्थान में स्थित है परन्तु कुछ भाग हरियाणा, पंजाब,गुजरात और पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में भी फैला है। अरावली पहाड़ी के पश्चिमी किनारे पर थार मरुस्थल स्थित है। यह मरुस्थल बालू के टिब्बों से ढँका हुआ एक तरंगित मैदान है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

हुमायुं का मकबरा कहां है

Asked By : Renu ( Ynot App )

हुमायुं का मकबरा कहां है ?
A. दिल्ली में
B. आगरा में
C. फतेहपुर सीकरी में
D. काबुल में

-------------------------------------------------------------
Answered By : Kavita (Top Voted)

Correct Option : (A)  दिल्ली में

हुमायूँ का मकबरा इमारत परिसर मुगल वास्तुकला से प्रेरित मकबरा स्मारक है। यह नई दिल्ली के दीनापनाह अर्थात् पुराने किले के निकट निज़ामुद्दीन पूर्व क्षेत्र में मथुरा मार्ग के निकट स्थित है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

भारत भारती के रचनाकार कौन है

Asked By : Rahul ( Ynot App )

भारत भारती के रचनाकार है ?
A. महादेवी वर्मा
B. रामधारीसिंह दिनकर
C. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
D. मैथिली शरण गुप्त

-------------------------------------------------------------
Answered By : Gunjan (Top Voted)

Correct Option : ( D )  मैथिली शरण गुप्त

भारत भारती, मैथिलीशरण गुप्तजी की प्रसिद्ध काव्यकृति है जो 1912 - 13 में लिखी गई थी। यह स्वदेश-प्रेम को दर्शाते हुए वर्तमान और भावी दुर्दशा से उबरने के लिए समाधान खोजने का एक सफल प्रयोग है। भारतवर्ष के संक्षिप्त दर्शन की काव्यात्मक प्रस्तुति "भारत-भारती" निश्चित रूप से किसी शोध कार्य से कम नहीं है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query