Wednesday, 1 May 2019

वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था , लार्ड कर्जन

Asked By : Harsh ( Ynot App )

वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?
A. लार्ड कर्जन
B. लार्ड डफरिन
C. लार्ड हार्डिग
D. लार्ड मिण्टो

-------------------------------------------------------------
Answered By : Danish (Top Voted)

Correct Option :( A ) लार्ड कर्जन

बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय लार्ड कर्जन के द्वारा किया गया था। एक मुस्लिम बहुल प्रान्त का सृजन करने के उद्देश्य से ही भारत के बंगाल को दो भागों में बाँट दिये जाने का निर्णय लिया गया था। बंगाल-विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ। इतिहास में इसे बंगभंग के नाम से भी जाना जाता है। यह अंग्रेजों की "फूट डालो - शासन करो" वाली नीति का ही एक अंग था। अत: इसके विरोध में 1908 ई. में सम्पूर्ण देश में `बंग-भंग' आन्दोलन शुरु हो गया। इस विभाजन के कारण उत्पन्न उच्च स्तरीय राजनीतिक अशांति के कारण 1911 में दोनो तरफ की भारतीय जनता के दबाव की वजह से बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्से पुनः एक हो गए।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की संख्या मे वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है

Asked By : Hemant ( Ynot App )

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की संख्या मे वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) विधि मंत्रालय

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepak (Top Voted)

Correct Option : (C) संसद

भारत के संविधान द्वारा उच्चतम न्यायालय के लिए मूल रूप से दी गयी व्यवस्था में एक मुख्य न्यायाधीश तथा सात अन्य न्यायाधीशों को अधिनियमित किया गया था और इस संख्या को बढ़ाने का जिम्मा संसद पर छोड़ा गया था। प्रारंभिक वर्षों में, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत मामलों को सुनने के लिए उच्चतम न्यायालय की पूरी पीठ एक साथ बैठा करती थी। जैसे जैसे न्यायालय के कार्य में वृद्धि हुई और लंबित मामले बढ़ने लगे, भारतीय संसद द्वारा न्यायाधीशों की मूल संख्या को आठ से बढ़ाकर 1956 में ग्यारह, 1960 में चौदह, 1978 में अठारह, 1986 में छब्बीस और 2008 में इकत्तीस तक कर दिया गया।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना कौन - सी है , भाखड़ा नांगल परियोजना

Asked By : Akansha  ( Ynot App )

भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना कौन - सी है ?

A. दामोदर घाटी परियोजना
B. भाखड़ा नांगल परियोजना
C. हीराकुण्ड परियोजना
D. चम्बल घाटी परियोजना

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepak(Top Voted)

Correct Option :  ( B ) भाखड़ा नांगल परियोजना

भाखड़ा नांगल परियोजना की बातचीत 1944 में शुरू हुई थी और इस पर तात्कालिक पंजाब के राजस्व मंत्री श्री छोटू राम और बिलासपुर के राजा के बीच नवम्बर 1944 में समझौता हुआ।

8 जनवरी 1945 को इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग पूर्ण हुई। इस बांध का शुरुआती निर्माण कार्य 1946 में शुरू हुआ तथा 1948 में बांध बनना शुरू हो गया। 17 नवम्बर 1955 को तात्कालिक प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपस्थिति में कंक्रीट के द्वारा बांध का निर्माण कार्य चालू हुआ। निर्माण अमेरिकी बॉध निर्माता हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में अक्टूबर,1962 में पूर्ण हुआ।

Ynot App : को जरूर डा=उनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

वह कौन - सा महाद्वीप हैं जहां एक भी ज्वालामुखी नहीं है

Asked By : Renu ( Ynot App )

वह कौन  - सा महाद्वीप हैं जहां एक भी ज्वालामुखी नहीं है ?
A. आस्ट्रेलिया
B. अंटार्कटिका
C. अफ्रीका
D. यूरोप

-------------------------------------------------------------
Answered By : Rajni (Top Voted)

Correct Option : ( A ) आस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में ही दुनिया का सबसे पुराना जीवाश्म (Oldest Fossil) पाया गया था। यह लगभग 340 करोड़ साल पुराना है। यह एकमात्र महाद्वीप है, जहां एक भी सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

प्रस्तावना संविधान , लिए एक परिचय के रूप में कार्य करती है। 1976 में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम

Asked By : Sahil ( Ynot App )

Q. प्रस्तावना :
(A) संविधान का भाग है
(B) संविधान का भाग नही है
(C) संविधान से उच्च है
(D) इनमे से कोई नही

-------------------------------------------------------------
Answered By : Rajni(Top Voted)

Correct Option : (A) संविधान का भाग है

प्रस्तावना संविधान के लिए एक परिचय के रूप में कार्य करती है। 1976 में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसमें संशोधन किया गया था जिसमें तीन नए शब्द समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता को जोड़ा गया था। संविधान की प्रस्तावना का निर्माण भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य करने के लिए किया गया।

यह भारत के सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता को सुरक्षित करती है और लोगों के बीच भाई चारे को बढावा देती है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

ज्वारभाटा में किसकी शक्ति से कार्य करती हैं

Asked By : Jignesh ( Ynot App )

ज्वारभाटा में किसकी शक्ति कार्य करती है ?
(A) सूर्य
(B) चन्द्रमा
(C) (A) तथा (B) दोनो
(D) मंगल एवं अन्य ग्रहो की

-------------------------------------------------------------
Answered By : Riya (Top Voted)

Correct Option : (C) (A) तथा (B) दोनो

पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य की पारस्परिक गुरुत्वाकर्षण शक्ति की क्रियाशीलता ही ज्वार-भाटा की उत्पत्ति का प्रमुख कारण हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन अनुमोदित करता हैै

Asked By : Bhanu ( Ynot App )

पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन अनुमोदित करता हैै ?
(A) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
(B) राष्ट्रीय विकाश परिषद
(C) योजना आयोग
(D) इनमे से कोई नही

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mahesh(Top Voted)

Correct Option : (B) राष्ट्रीय विकाश परिष

योजना के निर्माण में राज्यों की भागीदारी होनी चाहिए, इस विचार को स्वीकार करते हुए सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 6 अगस्त, 1952 ई० को राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन हुआ था । राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) एक कार्यकारी निकाय है ।यह ना ही संवैधानिक है और न ही एक सांविधिक निकाय है।

यह देश की पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करती है। प्रधानमंत्री, परिषद का अध्यक्ष होता है । भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य इसके पदेन सदस्य होते हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Search Any topic , section , query