घरेलू बिजनेस
Business From Home
घर से बना कर आइटम्स को मार्केट में देना
छोटा बिजनेस जिसमें आप घर से बना कर चीजों को मार्केट में आराम से दे सकते हैं जैसे कि
यह मिर्च का अचार जोकि पराठा कॉर्नर के पास और छोटे होटल्स में आदि जगहों पर आप आराम से दे सकते हैं - क्योंकि वह अपने कस्टमर्स को यह सब देना पसंद करता है |
----------------------------------------------
इसी तरह आप चटनियां जैसे कुलचे वालों को आदि बहुत छोटे-छोटे रेस्टोरेंट्स को और चाहे तो बड़े रेस्टोरेंट्स को भी आप डिलीवर कर सकते हैं | आप उनके पास सैंपल लेकर जाइए और प्राइस बताइए वह आपके रेगुलर कस्टमर बन जाएंगे |
आप इस नीचे दिए हुए लिंक में इसके बारे में देख सकता है
-----------------------------------------------
आप छोटे-छोटे पैकिंग या use and throw ऑर्गेनिक बोल सकते हैं | आजकल नए कस्टमर खाना ज्यादा पसंद करते हैं , ऑफिस में ले जाने में काफी अच्छा लगता है |
----------------------------------------------
Dahi Vada
दही बड़ा , चाट - आदि अन्य चटपटी चटनियां
---------------------------------------------
टोमेटो सॉस
Tomato Sauce
टोमेटो सॉस भी हर छोटे रेस्टोरेंट कॉर्नर आदि सभी जगह पर जरूरत पड़ती है | अगर आपका टेस्ट अच्छा हो और कीमत अच्छी हो तो - बहुत लोग आपसे ऑर्डर करने लग सकते है |
आप इनको छोटे-छोटे जार या बोतल में भरकर आप दे सकते हैं |
Sauce को तो दुकानों के अलावा - आप घरों में भी दे सकते हैं इसके लिए आपको खाना बनाने वालों के नेटवर्क से मिलना होगा |
जिससे वह खाना बनाने वालों से आपको बात करनी होगी - कि आप जहां भी खाना बनाती हैं आप वहां पर उस Sauce को दें और उनका उसमें कमीशन भी हो
एक खाना बनाने वाले कम से - कम तीन से चार घरों से जुड़ी होती है |
टमाटर सॉस बनाने की विधि
-----------------------------------------------
Bread
हालांकि बेकरी पर काम करने वाली बहुत से काम करने वाली कंपनियां है - पर फिर भी अगर आप ऐसे इलाकों में रहते हैं - जहां पर इंधन , लकड़ी आदि अवेलेबल हो तो आप बेकरी का काम भी डाल सकते हैं
|
बेकरी में आप पहले वह चीज बनाएं - जिन्हें आप अपने छोटे-छोटे दुकानदारों को दे सके जैसे छोले चाट वालों को , बर्गर आदि बनाने वालों को |
छोटे-छोटे चाय की कॉर्नर होते हैं आप उनको भी दे सकते हैं जिनसे आपको रेगुलर आर्डर मिलता मिल सकता है |
फिर इस काम को आप आगे बढ़ा सकते हैं |वहीं से आपको कंपटीशन और क्वालिटी का पता चलेगा |
ब्रेड में और भी कैटेगरी जैसे कि
स्वीट ब्रेड या बंद
https://www.allrecipes.com/recipe/6739/sweet-potato-rolls/
--------------------------------------------
अगर आपको थोड़ा सा भी लकड़ी का काम आता है या क्रिएटिविटी है तू भी आप अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से छोटी-छोटी ऐसी चीजें बना सकते हैं और छोटी-छोटी दुकानों में रखवा सकते हैं जो लोग अक्सर यूज करते हैं |
जैसे कि यह मोमोस या कोई भी चीज जिसको बॉयल करके बनाया जाता है उसका हैंडमेड सलूशन - यह एक अच्छा सलूशन है क्योंकि अक्सर देखा गया है कि जैसे घरों में औरतें कभी मोमोस बनाती हैं कुछ भी बनाते हैं बॉयलर के बॉयल करके तो उनको अक्सर महंगे बर्तन खरीदने से वो डरते हैं - तो इस तरह के हैंड मेड सॉल्यूशंस बहुत सी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है |
एक छोटे आदमी को अपना बिजनेस स्टार्ट करना है और उसके पास लिमिटेड सामान है उसके लिए भी यूज हो सकता है |
चाइना जैसे शहरों में बहुत सा खाना इन्हीं सब चीजों से बनता है पकता है |
--------------
इसी तरह जिससे हम बाथरूम के छोटे-छोटे सलूशन जैसे टूथपेस्ट रखने के लिए , ब्रश रखने के स्टैंड
साबुन ( शॉप ) वगैरह रखने की चीजें
-----------------------------------------------
पेन , पेंसिल , डायरी और इंपॉर्टेंट चीजों के होल्डर्स आदि
-----------------------------------------
(Trays) ट्रेस डिफरेंट तरह की
नमक (Salt) वगैरह की कंटेनर जो छोटे-छोटे रेस्टोरेंट्स वगैरह में भी बहुत डिमांड में रहते हैं
-----------------------------------------------