Monday 25 March 2019

कोयले के लदान , सर्वाधिक तेज रेलगाड़ी , पैलेस ऑन व्हील्स , राष्ट्रीय राजमार्ग , प्रथम रसायन बंदरगाह




1. विश्व में सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का
श्रेय किस देश को प्राप्त है? [RRB]

(A) जापान
(B) द. कोरिया
(C) स्विट्जरलैंड
(D) फ्रांस

(Ans : A)


Hints - पहली बार कोई ट्रेन 600 किलोमीटर प्रति घंटा
की रफ्तार से चली है. इस ऐतिहासिक गति को छूने वाली
रेल है सेंट्रल जापान रेलवे की मैग्लेव ट्रेन.


2.  पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘
डेक्कन ओडिसी' ? [SSC]

(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

(Ans : C)


Hints - डेक्कन ओडिसी दरअसल एक सुपर डीलक्स
लग्जरी ट्रेन है जिसे महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट
कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के रेल मंत्रालय के
साथ मिलकर चलाता है देश की आर्थिक राजधानी
मुंबई से चलकर ये ट्रेन रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोवा, बेलगाम,
कोल्हापुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अजंता-एलोरा और
फिर वापस मुंबई लौटती है.


3. किस बन्दरगाह पर कोयले के लदान के लिए यन्त्रीकृत
सुविधाएँ उपलब्ध की गई है? [MPPSC]
(A) विशाखापत्तनम (B) पारादीप (C) मारमुगाओ
(D) एन्नोर (Ans : B)


Hints- पारादीप बंदरगाह को उड़ीसा राज्य का सबसे
पहला बंदरगाह माना जाता है। यह बंदरगाह उड़ीसा
के जगतसिंहपुर ज़िले में स्थित है। पारादीप बंदरगाह
से पारागमित होने वाला प्रमुख सामान (माल) थर्मल
कोल और लोहा है। इस बंदरगाह में निर्यात मुख्य रूप
से कच्चे लोहे का किया जाता है।


6. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अन्तरगत कितने महानगरों
को आपस में जोड़ने की योजना बनाई गई है? [MPPSC]
(A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 6 (Ans : C)


स्वर्णिम चतुर्भुज भारत का एक प्रसिद्ध राजमार्ग है जो कई
औद्योगिक, सांस्कृतिक एवं कृषि सम्बन्धी नगरों को जोड़ता है।
इसका आकार बहुत सीमा तक चतुर्भुज के समान दिखता है,
इस कारण इसका नामक सार्थक है। इस मार्ग पर स्थित
प्रमुख नगर हैं- दिल्ली, मुम्बई, चेन्नै, कोलकाता, अहमदाबाद,
बेंगलुरु, भुवनेश्वर, जयपुर, कानपुर, पुणे, सूरत, गुंटुर,
विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम।
यह परियोजना भारत की सबसे बड़ी तथा विश्व की 5वीं सबसे
बड़ी राजमार्ग परियोजना है। वर्ष 1995 में तत्कालीन
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के चार बड़े
महानगरों - दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नै - को चार से
छह लेन वाले राजमार्गों के नेटवर्क से जोड़ने की एक योजना
बनाई। मैप पर देखे जाने पर यह राजमार्ग चतुर्भुज आकार का
दिखता है और शायद इसी कारण इसे स्वर्णिम चतुर्भुज कहा
गया।

5. रासायनिक उत्पादों के आयात-निर्यात हेतु भारत का
प्रथम रसायन बंदरगाह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
[B.Ed.]


(A) गोपालपुर
(B) काकीनाडा
(C) दाहेज
(D) सिक्का

(Ans : C)
Hints - यह बंदरगाह गुजरात मे स्थित है।
यह भारत का निजि क्षेत्र का पहला बंदरगाह है।
यह बंदरगाह रसायनो के आयात निर्यात के लिए प्रसिद्ध
है।










































अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आप इस लिंक को देखें 


Learn English With Delhi Mam


https://ynot.membrainsoft.com/2020/10/english-speaking-over-video-and-phone.html?m=1



-----------------------------------------------------------------------------------

500-gk science question pdf notes


https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/500-gk-science-question-pdf-notes.html


-----------------------------------------------------------------------------------

Modern Physics Notes , hand written notes

https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/modern-physics-notes-hand-written-notes.html



-----------------------------------------------------------------------------------

Grammer PDF , Active and passive voice notes PDF Tenses notes Reporting verb Aderb Helping verb Conjunction Preposition Indefinite words

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/grammer-pdf-active-and-passive-voice.html




-----------------------------------------------------------------------------------

Vedic Maths / Speed Trick

Square of 3 digit number  , Square of 2 digit number ,

Square of number 200 , 300 , 400  , Square of number near 1000 -Square of number with unit digit 5 , Square of number repeating digit- https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/vedic-maths-speed-trick-square-of-3.html

 


-----------------------------------------------------------------------------------

Short Trick For Disease's

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/short-trick-for-diseases.html

 

 

-----------------------------------------------------------------------------------


Constitution PDF notes in Hindi https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/constitution-pdf-notes-in-hindi.html

 

-----------------------------------------------------------------------------------

1857 pdf notes Hindi

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/1857-pdf-notes-hindi.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Mahatma gandhi PDF notes महात्मा गांधी PDF नोट्स

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/mahatma-gandhi-pdf-notes-pdf.html


-----------------------------------------------------------------------------------

भारतीय जलवायु तथ्य नक्शा

 वन क्षेत्र संकेत भारतीय नक्शा 

भारतीय प्रमुख अपवाह तंत्र नक्शा


https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/pdf-ynot-app-download-ynot-app-httpsplay.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Vitamins,  विटामिन, Water Soluble  , Fat Soluble  , ssc , railway exams , upsi , goverment exams

https://ynot.membrainsoft.com/2019/02/vitamins.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Rivers of india , tributories , gangatic plain , deccan river , ganga , yamuna brahmaputra , godavri , kaveri ,  भारत की सभी मुख्य नदियां और उनकी सहायक  नदियां

https://ynot.membrainsoft.com/2020/08/rivers-of-india-tributories-gangatic.html


-----------------------------------------------------------------------------------

भारतीय वनस्पतियों का वर्गीकरण

 कोपेन का जलवायु वर्गीकरण 

 कोपेन का जलवायु वर्गीकरण का आधार

 महासागरीय  राशियां

अरब सागर की शाखा 

 मृदा का वर्गीकरण  कृषि

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/blog-post.html


-----------------------------------------------------------------------------------

Ocean notes PDF महासागर प्रशांत महासागर प्रशांत महासागर के तथ्य अटलांटिक महासागर हिंद महासागर आर्कटिक महासागर दक्षिण महासागर


https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/ocean-notes-pdf.html



Monday 11 March 2019

कंप्यूटर GK Important question , answer , computer , भारत का पहला कंप्यूटर , FTP , JAVA के आविष्कारक , कंप्यूटर के जनक ,goverment exam



कंप्यूटर GK Important question , answer , computer ,  भारत का पहला कंप्यूटर , FTP , JAVA के आविष्कारक , कंप्यूटर के जनक ,goverment exam


1. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था?
A. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
C. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
D. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Answer:- D. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Description:- भारत में पहला कंप्यूटर भारतीय
सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute)
कलकत्ता में सन् 1956 में स्थापित किया गया था।


2.कितने MB का एक GB बनता है?
A
124
B
1024
C
2024
D
8024
Ans B


Hints - GB Ki Full Form = Gigabyte होता है और MB Ki Full Form = Megabyte होता है
1024 Megabytes (M.B) में
1 Gigabyte (G.B) होता है


3.FTP जिसका उपयोग इन्टरनेट पर कई files को कंप्यूटरों या सर्वरों के बीच स्थानांतरित करने के लिए होता है, उसका फुल फॉर्म क्या है?

A
File Transit Programming
B
File Transfer Protocol
C
File Translation Programming

File Transportation Protocol


Ans B

Hints- FTP एक क्लाइंट-सर्वर प्रोटोकॉल है जो क्लाइंट और सर्वर के बीच दो कम्युनिकेशन्स चैनलों पर निर्भर करता है FTP जिसका फुल फॉर्म File Transfer Protocol है।



4. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
• IBM
• माइक्रोसॉफ्ट
• सन माइक्रोसिस्टम्स
• इंफोसिस्टम
उत्तर. - सन माइक्रोसिस्टम्स

Hints - जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गोसलिंग द्वारा विकसित किया गया तथा 1995 में इसे सन माइक्रोसिस्टम्स के जावा प्लेटफ़ार्म के एक मुख्य अवयव के रूप में रिलीज़ किया गया।

5. “कंप्यूटर के जनक” एवं पिता किसे कहा जाता है ?
• लैरी पेज
• चार्ल्स बाबेज
• लेडी लारा
• बिल गेट्स
उत्तर. -चार्ल्स बाबेज

Hints - कम्प्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज है| चार्ल्स बैबेज ने सन् 1822 में कम्प्यूटर का आविष्कार किया| सन् 1822 में चार्ल्स बैबेज ने प्रथम बार जिस कम्प्यूटर का आविष्कार किया उसका नाम “डिफरेंशिअल इंजन” है| चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर का Father कहा जाता है|







Important question , answer , geography ,भूगोल ,दक्षिण भारत का मैन्चेस्टर ,वार्षिक मेला ऊँट ,सबसे लम्बा राजमार्ग (NH),कर्क रेखा ,दक्षिण की ओर नदियों


Important question , answer , geography ,भूगोल ,दक्षिण भारत का मैन्चेस्टर ,वार्षिक मेला ऊँट ,सबसे लम्बा राजमार्ग (NH),कर्क रेखा ,दक्षिण की ओर  नदियों


1. इनमें से किस शहर को "दक्षिण भारत का मैन्चेस्टर" कहा जाता है?
A कोयम्बटूर
B चेन्नई
C बंगलुरु
D मदुरई

Hints - कोयंबटूर एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है। दक्षिण भारत के मैनचेस्टर के नाम से प्रसिद्ध कोयंबटूर एक प्रमुख कपड़ा उत्पादन केंद्र है। अहमदाबाद को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है।

मैनचेस्टर ग्रेट ब्रिटेन का एक औधौगिक नगर है,जो अपने सूती वस्त्रों के उत्पादन के कारण पुरे विश्व में जाना जाता है।अहमदाबाद को भी भारत के ‘सूती वस्त्रों का राजधानी’ कहा जाता है।


2. कौन-सा वार्षिक मेला ऊँट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है?
A कुम्भ मेला
B सोनपुर मेला
C पुष्कर मेला ✓
D सूरजकुंड मेला

Hints - यह मेला पुष्कर झील के किनारे अक्टूबर-नवम्बर माह से लगता है. संयोगवश पुष्कर ही भारत में एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ आज भी ब्रह्मा जी की पूजा होती है. विष्णु और शिव के साथ ब्रह्मा को भी हिन्दू त्रिदेवों में से एक माना जाता है किन्तु उनके नाम पर कोई पन्थ या सम्प्रदाय नहीं है.

3. निम्नलिखित में सबसे लम्बा राजमार्ग (NH) कौन-सा है?
A NH 41
B NH 42
C NH 43
D NH 44 ✓

Hints - राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (National Highway 44, NH 44) भारत का सबसे लम्बा राजमार्ग है। यह उत्तर में श्रीनगर से आरम्भ होकर दक्षिण में कन्याकुमारी में समाप्त होता है। यह 3,745 km लम्बा है।

4. निम्नलिखित में से वह कौन राज्य है जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है?
A बिहार
B उत्तर प्रदेश
C हिमाचल प्रदेश
D झारखंड ✓

Hints - मित्र पर गमछा झार


1. मिमिजोरम

2. त्रत्रिपुरा

3. पाश्चिम बंगाल

4. राजस्थान

5. गुजरात

6. मध्य प्रदेश

7. छाछत्तीसगढ़

8. झारझारखण्ड


5. भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नीचे दी गई नदियों का निम्नलिखित में से सही अनुक्रम कौन-सा है?
A श्योक-स्पिती-जस्कर-सतलज
B श्योक-जस्कर-स्पिती-सतलज ✓
C जस्कर-श्योक-सतलज-स्पिती
D जस्कर-सतलज-श्योक-स्पिती

Hints - श्योक नदी सिन्धु नदी की सहायक नदी है. इसे मध्य एशिया में “यारकंडी” और काराकोरम क्षेत्र में “मृत्यु की नदी” के नाम से जाना जाता है. प्राचीन काल में मध्य एशिया के यारकंडी से लद्दाख के बीच व्यापार इसी नदी से होता था. जस्कर नदी सिन्धु नदी की सहायक नदी है. स्पिती नदी 16,000 ft ऊँचे कुंजुम दर्रे से निकलती है. यह सतलज नदी की सहायक नदी है. सतलज नदी तिब्बत में स्थित राकस झील जिसकी ऊँचाई 4555 मी. है, से निकलती है.
















































अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आप इस लिंक को देखें 


Learn English With Delhi Mam


https://ynot.membrainsoft.com/2020/10/english-speaking-over-video-and-phone.html?m=1



-----------------------------------------------------------------------------------

500-gk science question pdf notes


https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/500-gk-science-question-pdf-notes.html


-----------------------------------------------------------------------------------

Modern Physics Notes , hand written notes

https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/modern-physics-notes-hand-written-notes.html



-----------------------------------------------------------------------------------

Grammer PDF , Active and passive voice notes PDF Tenses notes Reporting verb Aderb Helping verb Conjunction Preposition Indefinite words

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/grammer-pdf-active-and-passive-voice.html




-----------------------------------------------------------------------------------

Vedic Maths / Speed Trick

Square of 3 digit number  , Square of 2 digit number ,

Square of number 200 , 300 , 400  , Square of number near 1000 -Square of number with unit digit 5 , Square of number repeating digit- https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/vedic-maths-speed-trick-square-of-3.html

 


-----------------------------------------------------------------------------------

Short Trick For Disease's

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/short-trick-for-diseases.html

 

 

-----------------------------------------------------------------------------------


Constitution PDF notes in Hindi https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/constitution-pdf-notes-in-hindi.html

 

-----------------------------------------------------------------------------------

1857 pdf notes Hindi

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/1857-pdf-notes-hindi.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Mahatma gandhi PDF notes महात्मा गांधी PDF नोट्स

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/mahatma-gandhi-pdf-notes-pdf.html


-----------------------------------------------------------------------------------

भारतीय जलवायु तथ्य नक्शा

 वन क्षेत्र संकेत भारतीय नक्शा 

भारतीय प्रमुख अपवाह तंत्र नक्शा


https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/pdf-ynot-app-download-ynot-app-httpsplay.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Vitamins,  विटामिन, Water Soluble  , Fat Soluble  , ssc , railway exams , upsi , goverment exams

https://ynot.membrainsoft.com/2019/02/vitamins.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Rivers of india , tributories , gangatic plain , deccan river , ganga , yamuna brahmaputra , godavri , kaveri ,  भारत की सभी मुख्य नदियां और उनकी सहायक  नदियां

https://ynot.membrainsoft.com/2020/08/rivers-of-india-tributories-gangatic.html


-----------------------------------------------------------------------------------

भारतीय वनस्पतियों का वर्गीकरण

 कोपेन का जलवायु वर्गीकरण 

 कोपेन का जलवायु वर्गीकरण का आधार

 महासागरीय  राशियां

अरब सागर की शाखा 

 मृदा का वर्गीकरण  कृषि

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/blog-post.html


-----------------------------------------------------------------------------------

Ocean notes PDF महासागर प्रशांत महासागर प्रशांत महासागर के तथ्य अटलांटिक महासागर हिंद महासागर आर्कटिक महासागर दक्षिण महासागर


https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/ocean-notes-pdf.html



Search Any topic , section , query