Friday, 3 May 2019

कौनसी हवाएं भूमध्यसागर से भारत के उत्तर - पश्चिमी भाग की ओर चलती है

Asked By : Shradha ( Ynot App )

निम्नलिखित में से कौनसी हवाएं भूमध्यसागर से भारत के उत्तर - पश्चिमी भाग की ओर चलती है ?

Options:
1) पश्चिमी विक्षोभ
2) नार्वेस्टर
3) लू
4) मैंगो शावर

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: पश्चिमी विक्षोभ

पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाक़ों में सर्दियों के मौसम में आने वाले ऐसे तूफ़ान को कहते हैं जो वायुमंडल की ऊँची तहों में भूमध्य सागर, अन्ध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाकर उसे अचानक वर्षा और बर्फ़ के रूप में

उत्तर भारत, पाकिस्तान व नेपाल पर गिरा देता है। उत्तर भारत में रबी की फ़सल के लिये, विशेषकर गेंहू के लिये, यह तूफ़ान अति-आवश्यक होते हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

एजोला किसकी खेती की मृदा उर्वरता को बढ़ाता है

Asked By : Shradha ( Ynot App )

एजोला किसकी खेती की मृदा उर्वरता को बढ़ाता है

Options:
1) मक्का की खेती
2) गेहूं की खेती
3) जौ की खेती
4) चावल की खेती

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: चावल की खेती

एजोला एक स्वतंत्र जलीय फर्न है जो नील हरित शैवाल की एनाबीना प्रजाति के साथ सहजीवी रूप से रहते 30 - 40 किग्रा.

वायुमंडलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करती है इसका प्रयोग धान के खेत में हरी खाद एवं दोहरी फसल के रूप में किया जाता है हरी खाद के एजोला को धान के रोपाई के दो-तीन सप्ताह पहले खेत में उगने दिया जाता है इसके बाद पानी को खेत से बाहर निकाल कर खेत की जुताई करके इसे मिट्टी में मिला दिया जाता है दोहोरी फसल के लिए धान की रोपाई के 1 सप्ताह बाद 1000 से 5000 किग्रा. प्रति हेक्टेयर की दर से एजोला का प्रयोग किया जाता है |

नील हरित शैवाल एवं एजोला धान के खेत से मेथेन गैस के उत्सर्जन को कम करने में सहायक है

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

क्या संविधान में योजना आयोग के बारे में लिखा गया है

Asked By : Shradha ( Ynot App )

संविधान में निम्नलिखित में से किसके बारे में उपबंध नहीं है ?

Options:
1) निर्वाचन आयोग
2) वित्त आयोग
3) लोक सेवा आयोग
4) योजना आयोग

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: योजना आयोग

भारत का योजना आयोग, भारत सरकार की एक संस्था थी जिसका प्रमुख कार्य पंचवर्षीय योजनायें बनाना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने पहले स्वतंत्र दिवस के भाषण में यह कहा कि उनका इरादा योजना कमीशन को भंग करना है।

2014 में इस संस्था का नाम बदलकर नीति आयोग (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) किया गया। भारत में योजना आयोग के संबंध में कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है। 15 मार्च 1950 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा योजना की स्थापना की गई थी। योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। 17 अगस्त 2014 को योजना आयोग खत्म कर दिया गया और इसके जगह पर नीति आयोग का गठन हुआ। नीति आयोग भारत सरकार की एक थिंक टैंक है। योजना आयोग का हेड क्वार्टर योजना भवन के नाम से जाना जाता था। यह नई दिल्ली में है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

महाबलीपुरम स्थित एकाश्मीय शैल मन्दिरों का प्रसिद्ध नाम क्या है

Asked By : Shradha ( Ynot App )
महाबलीपुरम स्थित एकाश्मीय शैल मन्दिरों का प्रसिद्ध नाम क्या है ?

Options:
1) रथ
2) प्रसाद
3) मठिका
4) गंधकुटी

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: रथ

महाबलिपुरम के लोकप्रिय रथ दक्षिणी सिर पर स्थित हैं। महाभारत के पांच पांडवों के नाम पर इन रथों को पांडव रथ कहा जाता है। पांच में से चार रथों को एकल चट्टान पर उकेरा गया है। द्रौपदी और अर्जुन रथ वर्ग के आकार का है जबकि भीम रथ रखीय आकार में है।

धर्मराज रथ सबसे ऊंचा है। इसमे दौपदी के पांच रथमंदिर हुए। कयोकी उसके पांच पति थे। इस लिए उसके पांच रथमंदिर हुए।.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

प्रत्यावर्ती धारा (AC ) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है

Asked By : Shradha ( Ynot App )

प्रत्यावर्ती धारा (AC ) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है ?

Options:
1) ऐमीटर
2) गैल्वेनोमीटर
3) रेक्टिफायर
4) ट्रांसफॉर्मर

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: रेक्टिफायर

दिष्टकारी या ऋजुकारी या रेक्टिफायर ऐसी युक्ति है जो आवर्ती धारा को दिष्टधारा में बदलने का कार्य करती है। अर्थात रेक्टिफायर, ए.सी. से डी.सी. परिवर्तक है। दिष्टकारी बहुत उपयोगी है क्योंकि आजकल के बहुत से उपकरण डीसी से ही चलते हैं जबकि बाहर से उन्हें ए-सी ही दी जाती है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

बुरादे से ढ़की हुई बर्फ जल्दी से क्यों नहीं पिघलती

Asked By : Shradha ( Ynot App )

बुरादे से ढ़की हुई बर्फ जल्दी से क्यों नहीं पिघलती ?

Options:
1) बुरादा हवा को बर्फ तक नहीं जाने देता।
2) बुरादा पानी को सोख लेता है ।
3) बुरादा उष्मा का कुचालक है।
4) बुरादा उष्मा का सुचालक है।

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: बुरादा उष्मा का कुचालक है।

बुरादे से ढकी हुई बर्फ जल्दी से नहीं पिघलती क्योंकि बुरादा ऊष्मा का कुचालक है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओज़ोन की परत होती है

Asked By : Shradha ( Ynot App )

पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओज़ोन की परत होती है ?

Options:
1) क्षोभमंडल
2) मध्य मंडल
3) आयन मंडल
4) समताप मंडल

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: समताप मंडल

ओज़ोन परत(अंग्रेज़ी: Ozone Layer) पृथ्वी के धरातल से 20-30 किमी की ऊंचाई पर वायुमण्डल के समताप मंडल क्षेत्र में ओज़ोन गैस का एक झीना सा आवरण है।

वायुमंडल के आयतन कें संदर्भ में ओज़ोन परत की सांद्रता लगभग 10 पीपीएम है।

यह ओज़ोन परत पर्यावरण की रक्षक है। ओज़ोन परत हानिकारक पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query