Monday, 6 May 2019

   art of cooking is perfected  vs art of cooking will perfect   vs art of cooking  perfected vs   art of cooking was perfected Is perfected vs will perfected , is past or future , correct use , example

Asked By : Himanshu ( Ynot App )

The art of cooking ____ in ancient India.",

    1 ) is perfected

    2 ) will perfect

    3 ) perfected

   4 ) was perfected

     

-------------------------------------------------------------
Answered By : Jatin (Top Voted)

Correct Option : 4 (was perfected )

यहाँ पर  art of cooking , ancient india की बात हो रही है इस लिए ये past की  बात है

 इस लिए यहाँ  was perfected आएगा

Ynot App : इंग्लिश को सुधारें सभी प्रकार की तैयारी के लिए ऐप डाउनलोड करें

Ynot   : Improve your english for all competitive exams..

Sunday, 5 May 2019

रेशम के कीड़े किन पर पलते हैं

Asked By : Akash ( Ynot App )

रेशम के कीड़े किन पर पलते हैं ?

Options:

1) तुलसी के पत्ते
2) करी के पत्ते
3) गुलाब के पत्ते
4) मलबरी (शहतूत) के पत्ते

-------------------------------------------------------------
Answered By : Preeti (Top Voted)

Correct Answer: मलबरी (शहतूत) के पत्ते

रेशम (Silk) प्राकृतिक प्रोटीन से बना रेशा है। रेशम के कुछ प्रकार के रेशों से वस्त्र बनाए जा सकते हैं। ये प्रोटीन रेशों में मुख्यतः फिब्रोइन (fibroin) होता है। ये रेशे कुछ कीड़ों के लार्वा द्वारा बनाया जाता है। सबसे उत्तम रेशम शहतूत के पत्तों पर पलने वाले कीड़ों के लार्वा द्वारा बनाया जाता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

बी.सी.सी.आई. द्वारा हाल ही में किसे भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है ?

Asked By : Akash ( Ynot App )

बी.सी.सी.आई. द्वारा हाल ही में निम्नलिखित में से किसे भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है ?

Options:

1) सौरव गांगुली
2) अनिल कुम्बले
3) राहुल द्रविड़
4) एस. आर. कुलकर्णी

-------------------------------------------------------------
Answered By : Preeti (Top Voted)

Correct Answer: अनिल कुम्बले

भारत की ओर से टेस्ट एवं वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले और भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले 24 जून 2016 से 20 जून 2017 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे. अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय टीम टेस्ट मैचों में पुनः नंबर 1 टीम बनी. कोच के रूप में अनिल कुंबले के कार्यकाल के दौरान विराट कोहली और आजिंक्य रहाणे ने टेस्ट मैचों में एवं महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने वनडे मैचों में कप्तानी की है.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

सोडियम बाइकार्बोनेट को अत्याधिक गर्म किया जाता है तो क्या उत्पाद बनता है

Asked By : Piyush ( Ynot App )

जब सोडियम बाइकार्बोनेट को अत्याधिक गर्म किया जाता है तो क्या उत्पाद बनता है ?

Options:

1) सोडियम कार्बोनेट
2) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
3) सोडियम पेरॉक्साइड
4) सोडियम मोनोक्साइड

-------------------------------------------------------------
Answered By : Pooja (Top Voted)

Correct Answer: सोडियम कार्बोनेट

सोडियम बाईकार्बोनेट एक कार्बनिक यौगिक है। इसे मीठा सोडा या 'खाने का सोडा' (बेकिंग सोडा) भी कहते हैं क्योंकि विभिन्न व्यंजनों को बनाने में इसका उपयोग किया जाता है।

इसका अणुसूत्र NaHCO3 है। इसका आईयूपीएसी नाम 'सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट' है। जब इसे अत्यधिक गर्म किया जाता है तो ये सोडियम कार्बोनेट बन जाता है इसे 'धावन सोडा' या 'धोने का सोडा' (washing soda या soda ash और soda crystals) भी कहते हैं।


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message



प्रोग्राम - इन्द्रधनुष मिशन - किससे संबंन्धित है

Asked By : Drisha ( Ynot App )

देश में हाल ही में राजग (एनडीए) सरकार द्वारा शुरु किया गया प्रोग्राम "इन्द्रधनुष मिशन" किससे संबंन्धित है ?

Options:

1) कुछ रोगों के प्रति बच्चों का प्रणालीबद्ध प्रतिरक्षण
2) फसल बर्बाद हो जाने की स्थिति मे किसानों को बीमा सुरक्षा प्रदान करना
3) ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य-पालन विकसित करना
4) पर्वतीय क्षेत्रों में फसल विकसित करना

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima  (Top Voted)

Correct Answer: कुछ रोगों के प्रति बच्चों का प्रणालीबद्ध प्रतिरक्षण

मिशन इन्द्रधनुष अभियान, भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक मिशन है. इन्द्रधनुष के सात रंगों के सामान इस “मिशन इन्द्रधनुष” का मुख्य उद्देश्य सन 2020 तक उन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगते है या जिन्हें सात तरह की बीमारियों को रोकने वाले टीके सही तरह से नहीं लगे हैं.

यह मिशन 25 दिसम्बर सन 2014 को केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा सुशासन दिवस (गुड गवर्नेंस डे) के अवसर, जोकि भारत के फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय “श्री मदन मोहन मालवीय जी” की जन्म तिथि तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री “श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी” का जन्म दिवस है, पर लोंच किया गया.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Deficit Financing , घाटे का बजट किसी कहते हैं , चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक होने की स्थिति

Asked By : Shivani  ( Ynot App )

यदि चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक हो, तो क्या स्थिति होगी ?

Options:

1) घाटा बजट
2) शून्य आधारित बजट
3) निष्पादन आधारित बजट
4) अधिशेष बजट

-------------------------------------------------------------
Answered By : Geeta (Top Voted)

Correct Answer: घाटा बजट

जब कोई सरकार अपने बजट में आमदनी से अधिक खर्च का प्रावधान करती है तो उसे Deficit Financing यानी घाटे का बजट कहते हैं।


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message



भारत में छुपी बेरोजगारी मुख्य रूप से किस क्षेत्र में है

Asked By : Vimal  ( Ynot App )

भारत में छुपी बेरोजगारी मुख्य रूप से किस क्षेत्र में है ?

Options:

1) कृषि क्षेत्र
2) ग्रामीण क्षेत्र
3) फैक्टरी क्षेत्र
4) शहरी क्षेत्र

-------------------------------------------------------------
Answered By : Preeti (Top Voted)

Correct Answer: कृषि क्षेत्र

प्रच्छन्न बेरोजगारी मुख्य रूप से कृषि और अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्रों में पाई जाती है। भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र के रूप में, कृषि कुल आबादी के लगभग 51% लोगों को रोजगार प्रदान करती है।

हालांकि, देश के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान सिर्फ 12-13% ही है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query