Wednesday 1 May 2019

प्रस्तावना संविधान , लिए एक परिचय के रूप में कार्य करती है। 1976 में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम

Asked By : Sahil ( Ynot App )

Q. प्रस्तावना :
(A) संविधान का भाग है
(B) संविधान का भाग नही है
(C) संविधान से उच्च है
(D) इनमे से कोई नही

-------------------------------------------------------------
Answered By : Rajni(Top Voted)

Correct Option : (A) संविधान का भाग है

प्रस्तावना संविधान के लिए एक परिचय के रूप में कार्य करती है। 1976 में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसमें संशोधन किया गया था जिसमें तीन नए शब्द समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता को जोड़ा गया था। संविधान की प्रस्तावना का निर्माण भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य करने के लिए किया गया।

यह भारत के सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता को सुरक्षित करती है और लोगों के बीच भाई चारे को बढावा देती है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

ज्वारभाटा में किसकी शक्ति से कार्य करती हैं

Asked By : Jignesh ( Ynot App )

ज्वारभाटा में किसकी शक्ति कार्य करती है ?
(A) सूर्य
(B) चन्द्रमा
(C) (A) तथा (B) दोनो
(D) मंगल एवं अन्य ग्रहो की

-------------------------------------------------------------
Answered By : Riya (Top Voted)

Correct Option : (C) (A) तथा (B) दोनो

पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य की पारस्परिक गुरुत्वाकर्षण शक्ति की क्रियाशीलता ही ज्वार-भाटा की उत्पत्ति का प्रमुख कारण हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन अनुमोदित करता हैै

Asked By : Bhanu ( Ynot App )

पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन अनुमोदित करता हैै ?
(A) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
(B) राष्ट्रीय विकाश परिषद
(C) योजना आयोग
(D) इनमे से कोई नही

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mahesh(Top Voted)

Correct Option : (B) राष्ट्रीय विकाश परिष

योजना के निर्माण में राज्यों की भागीदारी होनी चाहिए, इस विचार को स्वीकार करते हुए सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 6 अगस्त, 1952 ई० को राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन हुआ था । राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) एक कार्यकारी निकाय है ।यह ना ही संवैधानिक है और न ही एक सांविधिक निकाय है।

यह देश की पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करती है। प्रधानमंत्री, परिषद का अध्यक्ष होता है । भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य इसके पदेन सदस्य होते हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

नेपाल के  41 वे प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है , ओली नेपाल

Asked By : Umesh ( Ynot App )

नेपाल के  41 वे प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?

(a) प्रचण्ड दहल
(b) शेर बहादुर देउबा
(c) विद्या देवी भंडारी
(d) केपी शर्मा ओली

-------------------------------------------------------------
Answered By : Rajni (Top Voted)

Correct Option : (d) केपी शर्मा ओली

खड्ग प्रसाद शर्मा ओली नेपाल के 41 वें प्रधान मंत्री हैं।

ओली इस से पहले 12 अक्टूबर 2015 से 24 जुलाई 2016 तक इस पद पर रहे थे ।

ओली नेपाल में के० पी० ओली के नाम से प्रसिद्ध हैं। नेपाल के नए संविधान के अंतर्गत ओली पहले प्रधान मंत्री बने।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

भारत में पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था , मुहम्मद बिन क़ासिम  , Muhammad bin Qasim

Asked By : Renu ( Ynot App )

निम्नलिखित में से भारत में पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?
A. अफगान
B. मंगोल
C. अरब
D. तुर्क

-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)

Correct Option : (C) . अरब
मुहम्मद बिन क़ासिम  ( Muhammad bin Qasim) इस्लाम के शुरूआती काल में उमय्यद ख़िलाफ़त का एक अरब सिपहसालार था।

उसने 17 साल की उम्र में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमी इलाक़ों पर हमला बोला और सिन्धु नदी के साथ लगे सिंध और पंजाब क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर लिया

यह अभियान भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले मुस्लिम राज का एक बुनियादी घटना-क्रम माना जाता है। इसने सर्वप्रथम भारत पर जजिया कर लगाया

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

मंगल ग्रह पर परमाणु बिजलीघर निर्माण हेतु प्रोजेक्ट , किलोपॉवर , पर कौन-सी एजेंसी कार्य कर रही है

Asked By : Ram ( Ynot App )

मंगल ग्रह पर परमाणु बिजलीघर निर्माण हेतु प्रोजेक्ट किलोपॉवर पर कौन-सी एजेंसी कार्य कर रही है ?
A. इसरो
B. नासा
C. जाक्सा
D. रॉसकोमॉस

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepak(Top Voted)

Correct Option : ( B ) नासा

नासा मंगल ग्रह पर कार्य करने में सक्षम परमाणु विखंडन रिएक्टरों के निर्माण हेतु 15 मिलियन डॉलर की एक परियोजना किलोपावर संचालित कर रहा है जिसे किलोपावर (Kilopower) नाम दिया गया है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

सांची किस कला व मूर्तिकला  का निरूपण करता है

Asked By : Prashant( Ynot App )

सांची किस कला व मूर्तिकला  का निरूपण करता है ?
A. जैन
B. बौद्ध
C. मुस्लिम
D. ईसाई

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima(Top Voted)

Correct Option : ( B ) बौद्ध

साँची विदिशा से लगभग 9 कि.मी. दक्षिण-पश्चिम में बिना और भोपाल के मध्य है।

कला और शिल्पकारी के दृष्टि से भारतीय बौद्ध तीर्थों में इसका आज उतना ही महत्व है जितना तब था जब की यह बौद्ध धर्मावलंबियों का प्रमुख केंद्र था।

सादियों तक यह बौद्ध स्मारकों में अपनी बुलन्दियों के लिए विश्वविख्यात था। यहा प्राप्त अभिलेखो से यह ज्ञात होता है की, इस स्थल का प्राचीन नाम काकणाय या काकणाव था।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Search Any topic , section , query