Monday 11 March 2019

1. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग से सबंधित हस्ताक्षरित प्रस्ताव लोकसभा और राज्यसभा के कितने सदस्यों द्वारा लोकसभा अध्यक्ष/राज्यसभा सभापति को सौंपा जाता है?
A 100 लोकसभा सदस्यों और 50 राज्य सभा सदस्यों द्वारा
B 120 लोकसभा सदस्यों और 70 राज्य सभा सदस्यों द्वारा
C 140 लोकसभा सदस्यों और 90 राज्य सभा सदस्यों द्वारा
D 160 लोकसभा सदस्यों और 110 राज्य सभा सदस्यों द्वारा

Ans. 1

Hints - उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग प्रस्ताव लोकसभा में लाने के लिए 100 और राज्यसभा में लाने के लिए 50 सांसदों के हस्ताक्षर जरूरी हैं।

2. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
A महान्यायवादी
B प्रधानमंत्री
C विधिमंत्री
D राष्ट्रपति ✓

Hints - भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारतीय संविधान के अधिनियम संख्या 124 के दूसरे सेक्शन के अंतर्गत होती है.

3. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए निम्नलिखित में एक सही योग्यता क्या है?
A कम-से-कम 15 वर्षों तक किसी न्यायालय में वकालत
B कम-से-कम 10 वर्षों तक किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
C कम-से-कम 5 वर्षों तक किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
D कम-से-कम 5 वर्षों तक सिर्फ दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश

Ans - 3

Hints - सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश वही व्यक्ति हो सकता है, जो –

भारत का नागरिक हो
कम-से-कम 5 वर्षों तक किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश रह चुका हो
कम-से-कम 10 वर्षों तक किसी उच्च न्यायालय में वकालत कर चुका हो या
राष्ट्रपति के विचार में सुविख्यात विधिवेत्ता (कानूनज्ञाता) हो


4. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का मासिक वेतन कितना है?
A 70 हज़ार रुपये
B 80 हज़ार रुपये
C 90 हज़ार रुपये
D 1 लाख रुपये ✓
Question 6 Explanation:
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का वेतन 1 लाख रुपये प्रति माह तथा अन्य न्यायाधीशों का वेतन 90 हज़ार रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है.

5. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की अवकाश प्राप्त करने की उम्र क्या है?
A. 65 वर्ष ✓
B  64 वर्ष
C 60 वर्ष
D 62 बर्ष
Question 10 Explanation:
सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु तक अपने पद पर बने रह सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query