कानपुर मंडल
जिलों की संख्या - 6 : कानपुर नगर , कानपुर देहात ,इटावा , फर्रुखाबाद , कन्नौज ,औरैया
_________________________________
जिला (कानपुर नगर)
☆ सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला
☆ सबसे कम श्रावस्ती
मुख्यालय : कानपुर
उपनाम :
चर्म नगर , उद्योग नगर , भारत का मैनचेस्टर
राज्य विश्वविद्यालय :
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय
हवाई अड्डा : चौधरी चरण सिंह अमौसी हवाई अड्डा
संस्थान :
● इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ शुगर टेक्नोलॉजी
● इंडियन पल्सेस रिसर्च इंस्टीट्यूट
( दलहन अनुसंधान संस्थान कल्याणपुर )
● सेंट्रल टैक्सटाइल इंस्टीट्यूट
● इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT )
● भारतीय चमड़ा रंगाई एवं जूता संस्थान
● केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान
( चेन्नई की इकाई )
कृषि संस्थान :
□ चंद्रशेखर औद्योगिक कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (1975 )
चिकित्सा संस्थान
● गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक कॉलेज
● लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय रोग संस्थान
● जेके कैंसर संस्थान
राज्य स्तरीय संस्थान
● उ○प्र○ वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान
● राजकीय चर्म संस्थान
● उ○प्र○ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड
● वन अनुसंधान संस्थान
पार्क
● लेटर टेक्नोलॉजी पार्क ( कानपुर व उन्नाव )
● एपैरल टैक्सटाइल एवं होजरी पार्क
● जैव प्रौद्योगिकी पार्क
सिटी :
● निकिडा सिटी ( कानपुर एवं उन्नाव के बीच )
● साइबर सिटी
प्रमुख व्यक्ति :
■ तात्या टोपे
( झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, नाना साहब पेशवा, राव साहब, बहादुरशाह जफर आदि के विदा हो जाने के बाद करीब एक साल बाद तक तात्या 1857 विद्रोहियों की कमान संभालते रहे। )
प्रमुख धार्मिक :
● जेके मंदिर
● जाजमऊ
उद्योग
● चमड़ा उद्योग
● फुटवियर उद्योग ( जूता चप्पल )
● आभूषण उद्योग
● साबुन उद्योग
● औषधि निर्माण उद्योग
● तंबाकू उद्योग
● होजरी वस्त्र उद्योग
● सूती वस्त्र उद्योग
● ऊनी वस्त्र उद्योग
● चीनी उद्योग
● कृत्रिम अंग लिमिटेड
● मॉडर्न बेकरी
● फास्फेट उर्वरक कारखाना
महोत्सव
● बिठुर गंगा महोत्सव
( प्रत्येक कार्तिक मौसम )
_______________________________
( कानपुर ) देहात
मुख्यालय : अकबरपुर माती
प्रमुख उद्योग :
● चमड़ा उद्योग
● साबुन उद्यो
मंदिर :
● भीतरगांव का मंदिर( ईंटों का बना मंदिर )
( गुप्तकालीन मंदिर)
___________________________________
( इटावा ) जिला
मुख्यालय : इटावा
संस्थान :
● पुरुष व महिला स्पोर्ट्स
स्पोर्ट्स
● पुरुष व महिला स्पोर्ट्स कॉलेज ( सैफई इटावा )
● अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम ( निर्माणाधीन )
● 6 खेलो हेतु इनडोर स्टेडियम (राष्ट्रीय स्तर ) .(सैफई , इटावा)
प्रमुख जगह :
● एलीफेंट सफारी ( इटावा )
● लॉयन सफारी (सैफई इटावा )
● राष्ट्रीय चंबल वन्य जीव विहार
● मास्टर चांदगी राय स्पोर्ट्स कंपलेक्स
● शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय
● पशु पॉलीक्लिनिक सैफई
उद्योग :
● अमूल दूध प्लांट निर्माणाधीन ( सैफई इटावा)
● प्लाईवुड उद्योग
महोत्सव :
■ सैफई महोत्सव जनवरी में ( सांस्कृतिक कार्यक्रम )
झील :
● भीखा झील
___________________________________
फर्रुखाबाद
☆ इंद्र व ब्रह्मा के साथ भगवान बुद्ध ( संकिसा , फर्रुखाबाद ) पर पधारे थे |
☆ बौद्ध संघ में स्त्रियों का प्रथम प्रवेश इसी स्थल पर हुआ था |
मुख्यालय : फतेहगढ
उद्योग :
● पीतल बर्तन कलई उद्योग
● चिकन जरी जरदोजी उद्योग
● छपाई का फर्मा उद्योग
.
मेला :
● राम नागरिया ( गंगातर )
● भ्रगी रामपुर मेला ( दशहरा या कार्तिक पूर्णिमा )
पूरा अधिक देखने के लिए हवाई नोट एप को जरूर डाउनलोड करें उसमें पूरा विस्तार से दिया हुआ है