Asked By : Riya ( Ynot App )
___________कोशिका का आत्महत्या बैग (suicide bags) के रूप में जाना जाता है l
(a) रिक्तिकाएं (Vacuoles)
(b) सूत्रकणिका (Mitochondria)
(c) राइबोसोम (Ribosomes)
(d) लाइसोसोम (Lysosomes)
-------------------------------------------------------------
Answered By : Payal (Top Voted)
Correct Answer : लाइसोसोम (Lysosome)
Lysosome शब्द ग्रीक भाषा के दो शब्दों Lyso तथा Soma से बना है। लाइसो का अर्थ पाचक तथा सोमा का अर्थ काय है यानि Lysosome का अर्थ पाचक काय या लयन काय है।
लाइसोसोम की खोज डी डवे (De Duve) ने की थी। एलेक्स नोविकॉफ़ (Alex Novikoff ) ने इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप द्वारा कोशिका में लाइसोसोम को देखा तथा इसे लाइसोसोम नाम दिया।
यह एकल झिल्ली आबंध कोशिकांग है, जिसमें प्रचुर मात्रा में अम्लीय हाइड्रॉलेज एंजाइम पाए जाते है जो सभी प्रकार के जैविक बहुलक यानी कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, लिपिड, और न्यूक्लिक अम्लों का पाचन है।