Asked By : Riya(Ynot App)
ऋग्वेद के दसवें मण्डल में किसका उल्लेख पहली बार मिलता है?
□ योद्धा
□पुरोहित
□ शूद्र
□ चाण्डाल
-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)
Correct Option : 3 ( शूद्र )
ऋग्वेद का आवरण पृष्ठभारतीय समाज व्यवस्था में चतुर्थ वर्ण या जाति शूद्र कहलाती है।
वायु पुराण, वेदांतसूत्र और छांदोग्य एवं वेदांतसूत्र के शांकरभाष्य में 'शुच' और 'द्रु' धातुओं से 'शूद्र' शब्द व्युत्पन्न किया गया। ऋग्वेद के पुरुषसूक्त से पुरुष के पदों से शूद्र की उत्पत्ति का उल्लेख है।
पुरुषोत्पत्ति का यह सिद्धांत ब्राह्मण ग्रंथ, वाजसनेयी संहिता, महाभारत, पुराण में शूद्रदेव पूषा से शूद्र की उत्पत्ति बतलाई गई है। विष्णु और वायु पुराण के अनुसार यज्ञनिष्पत्ति के लिए चतुर्वर्णों का सर्जन हुआ।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया