Asked By : Babhita ( Ynot App )
वह जल जिसमें जल्दी से साबुन का झाग नहीं बनता है, वह है __________.
Options:
1) कठोर जल
2) मृदु जल
3) मिनरल वाटर
4) इनमें से कोई नहीं
-------------------------------------------------------------
Answered By : Seema (Top Voted)
Correct Answer: कठोर जल
ऐसे जल को कठोर जल, (Hard water) कहते हैं जिसमें खनिज लवणों की अधिकता हो। इसमें कैल्शियम व मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट व कार्बोनेट उपस्थित रहते हैं।
इसकी सरल पहचान है कि यह साबुन के साथ फेन (झाग) उत्पन्न नही करता। ध्यान रहे कि ‘भारी जल’ अलग चीज है।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया