Showing posts with label भारत का पहला अन्तराग्रहिक अभियान. Show all posts
Showing posts with label भारत का पहला अन्तराग्रहिक अभियान. Show all posts

Thursday, 2 May 2019

कौन-सा भारत का पहला अन्तराग्रहिक अभियान था

Asked By : Shilpi ( Ynot App )

कौन-सा भारत का पहला अन्तराग्रहिक अभियान था ?

1 चन्द्रयान मिशन
2 मंगलयान मिशन
3 आर्यभट्ट मिशन
4 फिले मिशन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Rakhi(Top Voted)

Correct Option : 2 (मंगलयान मिशन )

मंगलयान, (औपचारिक नाम- मंगल कक्षित्र मिशन,  ( Mars Orbiter Mission; मार्स ऑर्बिटर मिशन), भारत का प्रथम मंगल अभियान है। यह भारत की प्रथम ग्रहों के बीच का मिशन है। वस्तुत: यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक महत्वाकांक्षी अन्तरिक्ष परियोजना है।

इस परियोजना के अन्तर्गत 5 नवम्बर 2013 को 2 बजकर 38 मिनट पर मंगल ग्रह की परिक्रमा करने हेतु छोड़ा गया एक उपग्रह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसऍलवी) सी-25 के द्वारा सफलतापूर्वक छोड़ा गया।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query