Asked By : Rahul ( Ynot App )
भारत भारती के रचनाकार है ?
A. महादेवी वर्मा
B. रामधारीसिंह दिनकर
C. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
D. मैथिली शरण गुप्त
-------------------------------------------------------------
Answered By : Gunjan (Top Voted)
Correct Option : ( D ) मैथिली शरण गुप्त
भारत भारती, मैथिलीशरण गुप्तजी की प्रसिद्ध काव्यकृति है जो 1912 - 13 में लिखी गई थी। यह स्वदेश-प्रेम को दर्शाते हुए वर्तमान और भावी दुर्दशा से उबरने के लिए समाधान खोजने का एक सफल प्रयोग है। भारतवर्ष के संक्षिप्त दर्शन की काव्यात्मक प्रस्तुति "भारत-भारती" निश्चित रूप से किसी शोध कार्य से कम नहीं है।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया