तुलसीदास
सन् 1532 - 1623
जन्म : बांदा , राजापुर गांव ( उ○ प्र○ )
वे परिवारिक जीवन से विरक्त होने के बाद काशी चित्रकूट अयोध्या आदि तीर्थों में भ्रमण किया|
सन् 1574 मैं अयोध्या में उन्होंने रामचरितमानस की रचना प्रारंभ की , जिस के कुछ अंश काशी में लिखा|
बाद में काशी में मृत्यु तक वही रहे
रामचरितमानस हिंदी में सर्वश्रेष्ठ काव्य कहा जाता है | इसकी रचना मुख्यत : दोहा और चौपाई छंद में हुई है |
प्रमुख कृतियां
● रामचरितमानस
● कवितावली
● गीतावली
● विनय पत्रिका
_____________________
मालिक मुहम्मद जायसी
सन् 1492 - 1542
निवासी : अमेठी , उ○ प्र○
वह अपने समय के पहुंचे और सिद्धि फकीर माने जाते हैं
जायसी सूफी प्रेम मार्गी शाखा के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं और उनका पद्मावत प्रेमाख्यान परंपरा का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधकाव्य है
प्रमुख काव्य कृतियां
● पद्मावत
● अखरावट
● आखिरी कलाम
________________________________
विद्यापति
सन् 1492 - 1542
जन्म : मधुबनी , विस्पी गांव ( बिहार )
वे साहित्य , संस्कृति , संगीत , ज्योतिष , इतिहास , दर्शन , न्याय , भूगोल आदि के वे प्रकांड पंडित थे
महत्वपूर्ण कृतियां
● कीर्तिलता ● पुरुष परीक्षा
● कीर्तिपताका ● भू - परिक्रमा
● लिखनावली ● पदावली
________________________________
केशवदास
सन् 1555 - 1617
जन्म : ओडछा नगर , ( बेतवा नदी तट )
वह साहित्य और संगीत , धर्मास्त्र और राजनीति , ज्योतिष और वैद्यक सभी विषयों के गंभीर अध्यता थे
प्रमुख रचनाएं :
● रसिकप्रिया ● वीर सिंह देवचरित
● कवि प्रिया ● विज्ञान गीता
● रामचंद्रचंद्रिका
● जहांगीर जसचंद्रिका
_________________________________
.रामचंद्र शुक्ल
सन् 1884 - 1941
जन्म : बस्ती , अगोना गांव
आचार्य शुक्ल हिंदी के उच्चकोटि के आलोचक , इतिहासकार और साहित्यक - चिंतक हैं
प्रमुख ग्रंथ
● गोस्वामी तुलसीदास ● सूरदास
● चिंतामणि ( चार खंड )
● रस मीसांसा
संपादन
● जायसी ग्रंथावली
● भ्रमरगीत सार
__________________________
फणीश्वरनाथ ‘ रेणु ‘
सन् 1921 - 1977
जन्म : पूर्णिया , औराही हिंगना गांव ( बिहार )
उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया , फिर 1953 मैं वह साहित्य सर्जन के क्षेत्र में आए और उन्होंने कहानी , उपन्यास तथा निबंध आदि विविध साहित्यिक विधाओं मैं लेखन कार्य किया |
प्रसिद्ध कहानी संग्रह
● ठुमरी ● अगिनखोर
● आदिम रात्रि की महक
● तीसरी कसम ● मारे गए गुलफाम
उल्लेखनीय उपन्यास
● मैला आंचल
● परती परिकथा
__________________________
असगर वजाहत
जन्म फतेहपुर , उत्तर प्रदेश
वजाहट ने कहानी , उपन्यास , नाटक तथा लघु कथा तो लिखी ही है , साथ ही उन्होंने फिल्मों और धारावाहिकों के लिए पटकथा लेखन का भी काम किया |
प्रमुख रचनाएं
● दिल्ली पहुंचना है ● आधी बानी
● स्विमिंग पूल
● सब कहां कुछ
● मैं हिंदू हूं ( कहानी संग्रह )
● फिरंगी लौट आए
● इन्ना की आवाज
● वीरगति
● समिधा
● जिस लाहौर नहीं देख्या
● अकी ( नाटक )
● सबसे सस्ता गोश्त
( नुक्कड़ नाटक ओं का संग्रह )
● रात में जागने वाले
● पर दोपहर तथा सात आसमान
● कैसी आगी लगाई ( प्रमुख उपन्यास )
धारावाहिक
● बूंद बूंद
_____________________________
हजारी प्रसाद द्विवेदी
सन् 1907 - 1979
जन्म : बलिया , आरत गांव (उ○ प्र○)
उनकी रचनाओं में भारतीय संस्कृति की गहरी पैठ के दर्शन होते हैं
पुरस्कार
● साहित्य अकादमी पुरस्कार ( आलोक पर्व पुस्तक )
● पद्मभूषण
प्रमुख रचनाएं
● अशोक के फूल ● विचार और वितर्क
● कल्पलता ● कुटज
● आलोक पर्व ( निबंध- संकलन)
● चारुचंद्र लेख
● बाणभ की आत्मकथा
● पुनर्नवा
● अनामदास का पोथा ( उपन्यास )
● सूर साहित्य
● कबीर
● हिंदी साहित्य की भूमिका
● कालिदास की लालित्य योजना
( आलोचनात्मक ग्रंथ )
_______________________________