Showing posts with label राजकुमार अजातशत्रु. Show all posts
Showing posts with label राजकुमार अजातशत्रु. Show all posts

Thursday, 16 May 2019

राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था

Asked By : Shikha   ( Ynot App )

राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था–
(A) अजातशत्रु
(B) चण्डप्रधोत
(C) प्रसेनजित
(D) उदयन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya (Top Voted)

Correct Answer: अजातशत्रु

अजातशत्रु मगध का एक प्रतापी सम्राट और बिंबिसार का पुत्र जिसने पिता को मारकर राज्य प्राप्त किया। उसने अंग, लिच्छवि, वज्जी, कोसल तथा काशी जनपदों को अपने राज्य में मिलाकर एक विस्तृत साम्राज्य की स्थापना की।

अजातशत्रु के समय की सबसे महान घटना बुद्ध का महापरिनिर्वाण थी (483 ई. पू.)। उस घटना के अवसर पर बुद्ध की अस्थि प्राप्त करने के लिए अजात शत्रु ने भी प्रयत्न किया था और अपना अंश प्राप्त कर उसने राजगृह की पहाड़ी पर स्तूप बनवाया।

आगे चलकर राजगृह में ही वैभार पर्वत की सप्तपर्णी गुहा से बौद्ध संघ की प्रथम संगीति हुई जिसमें सुत्तपिटक और विनयपिटक का संपादन हुआ। यह कार्य भी इसी नरेश के समय में संपादित हुआ।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query