Asked By : Kamal ( Ynot App )
निम्नलिखित विकल्पो में से किसके सदस्य राज्यों के मुख्य मंत्री होते हैं?
Options:
1)निति आयोग
2)वित्त आयोग
3)राष्ट्रीय विकास परिषद
4) चुनाव आयोग
-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima (Top Voted)
Correct Answer: राष्ट्रीय विकास परिषद
योजना के निर्माण में राज्यों की भागीदारी होनी चाहिए, इस विचार को स्वीकार करते हुए सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 6 अगस्त, 1952 ई० को राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन हुआ था । राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) एक कार्यकारी निकाय है ।यह ना ही संवैधानिक है और न ही एक सांविधिक निकाय है। यह देश की पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करती है। प्रधानमंत्री, परिषद का अध्यक्ष होता है । भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य इसके पदेन सदस्य होते हैं।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया