Asked By : Renu ( Ynot App )
भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की?
(A) कोलंबस
(B) मैंगल्स
(C) वास्कोडिगामा
(D) टॉमस मूर
-------------------------------------------------------------
Answered By : Drisha (Top Voted)
Correct Option : (C) वास्कोडिगामा
समुद्र मार्ग से भारत की खोज सर्वप्रथम सन् 20 मई 1498 को वास्को दा गामा ने की थी| वह नौ सेना के कमांडर थे, उनका प्रमुख उद्देश्य भारत में मसाले का व्यापार था|
वास्को द गामा से पहले किसी और ने समुद्र मार्ग से भारत की खोज नहीं की थी । परंतु वास्कोडिगामा से पहले आर्यों का आगमन हो चुका था | यूरोप से भारत आने का सीधा समुंद्री रास्ता खोजने का श्रेय वास्कोडिगामा को जाता है | सबसे पहले वह भारत के दक्षिण में स्थित केरल के कालीकट तट पर पहुँचा था।वास्कोडिगामा को खगोलशास्त्र का भी ज्ञान था | वास्कोडिगामा की इस खोज ने भारत को नई दुनिया से जोड़ दिया तथा इससे भारत व पुर्तगाल में सीधा व्यापार होना शुरू हो गया।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया