Asked By : Akash ( Ynot App )
चाँदी, हवा में _______________ की उपस्थिति के कारण संक्षारित हो जाती है
Options:
1) ऑक्सीजन
2) हाइड्रोजन सल्फाइड
3) कार्बन डाइ ऑक्साइड
4) नाइट्रोजन
-------------------------------------------------------------
Answered By : Preeti (Top Voted)
Correct Answer: हाइड्रोजन सल्फाइड
चाँदी एक चमकीली व बहुमूल्य धातु है। इसका परमाणु क्रमांक 47 व परमाणु द्रव्यमान 107.9 है यह एक तन्य धातु है,
अतः इसका उपयोग तार व आभूषण बनाने में होता है।
चाँदी सर्वाधिक विद्युतचालक व ऊष्माचालक धातु है। इसमे जल व कार्बन डाई ऑक्साइड व सल्फर डाई ऑक्साइड से अभिक्रिया से जंग उत्पन्न होती है, जो काले रंग की होती है।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया