Showing posts with label सियाचिन ग्लेशियर. Show all posts
Showing posts with label सियाचिन ग्लेशियर. Show all posts

Friday 3 May 2019

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर किन देशों के बीच विवाद हैं

Asked by : Nishant ( Ynot App)

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर किन देशों के बीच विवाद हैं ?

Options:

1) भारत और चीन
2) भारत और अफगानिस्तान
3) भारत और पाकिस्तान
4) भारत और नेपाल

-------------------------------------------------------------
Answered By : Preeti (Top Voted)

Correct Answer: 3 ) भारत और पाकिस्तान

सियाचीन समुद्र तल से करीब 5,753 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। कश्मीर क्षेत्र में स्थित इस ग्लेशियर पर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद है।

सियाचिन विवाद को लेकर पाकिस्तान, भारत पर आरोप लगाता है कि 1989 में दोनों देशों के बीच यह सहमति हुई थी कि भारत अपनी पुरानी स्थिति पर वापस लौट जाए लेकिन भारत ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

पाकिस्तान का कहना है कि सियाचिन ग्लेशियर में जहां पाकिस्तानी सेना हुआ करती थी वहां भारतीय सेना ने 1984 में कब्जा कर लिया था। उस समय पाकिस्तान में जनरल जियाउल हक का शासन था।

पाकिस्तान तभी से कहता रहा है कि भारतीय सेना ने 1972 के शिमला समझौते और उससे पहले 1949 में हुए करांची समझौते का उलंघन किया है। पाकिस्तान की मांग रही है कि भारतीय सेना 1972 की स्थिति पर वापस जाए और वे इलाके खाली करे जिन पर उसने कब्जा कर रखा है।

Search Any topic , section , query