Asked By : Avinash(Ynot App)
गुर्जर प्रतिहार वंश की तीन शाखाओं- 'भृगुकच्छ नन्दीपुर शाखा', 'माहय्यपुर मेदंतक शाखा' तथा 'उज्जैयिनी शाखा' में उज्जैयिनी शाखा के गुर्जर-प्रतिहारों के वंश का संस्थापक कौन था?
□ हरिश्चन्द्र
□ नागभट्ट
□ मिहिरभोज
□ नागभट्ट द्वितीय
-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)
Correct Option : 2 (नागभट्ट)
'नागभट्ट प्रथम' गुर्जर प्रतिहार वंश का प्रथम ऐतिहासिक पुरुष था।
इसे 'हरिशचन्द्र' के नाम से भी जाना जाता था। उसकी दो पत्नियाँ थीं- एक ब्राह्मण थी और दूसरी क्षत्रिय।
उसके विषय में ग्वालियर अभिलेख से जानकारी मिलती है, जिसके अनुसार उसने अरबों को सिंध से आगे नहीं बढ़ने दिया।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया