Asked By : Umesh ( Ynot App )
Q. हिन्दी की कितनी उप भाषाएँ है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
-------------------------------------------------------------
Answered By : Kiran (Top Voted)
Correct Option :(C) पाँच
हिंदी भाषा की 5 उपभाषाएँ है।
1. पश्चिमी हिंदी- खड़ी बोली , ब्रज भाषा, बांगरू, बुंदेली, कन्नौजी
2. पूर्वी हिंदी – अवधि , बघेली, छत्तीसगढ़ी
3. राजस्थानी – मारवाड़ी, मेवाड़ी, ढूढाडी,हाड़ोती,मेवाती,वागड़ी, मालवी
4. पहाड़ी- गढ़वाली, कुमायूंनी,पश्चिमी पहाड़ी
5. बिहारी – भोजपुरी, मैथिली, मगही
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया