Showing posts with label statement - Condition. Show all posts
Showing posts with label statement - Condition. Show all posts

Friday 25 January 2019

statement & Condition , all type question , upsi , railway , ssc, goverment exams

                       निर्देश -

condition - (शर्त)
1.प्रार्थी की उम्र 1-7-2016 को 18 वर्ष से कम तथा
36 वर्ष से अधिक न हो |
2.वह 12 वीं कक्षा में कम से कम 50 % अंक प्राप्त किया हो |
3.वह प्रवेश परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त किया हो
4.वह प्रवेश के समय कम से कम 20,000 दे सकता हो |
ऐसे प्रार्थी के मामले में जिन्होंने सभी शर्ते पूरी
कर ली हो सिवाय -

Sub Condition - (उप शर्त)
सिवाय
1. 2 के किंतु प्रवेश परीक्षा में कम से कम 80% अंक
प्राप्त किया हो तो मामले को H.O.D के पास भेजा जाएगा |
2. 4 के किंतु प्रवेश के समय कम से कम ₹10,000
दे सकता हो तो मामले को डीन के पास भेजा जाएगा |


उत्तर दीजिए -
1.यदि छात्र का नामांकन करना है|
2. यदि मामले को H.O.D के पास भेजना है|
3.यदि मामले को डीन के पास भेजना है|
4.यदि निर्णय लेने के लिए आंकड़े अपर्याप्त है|
5.यदि छात्र का नामांकन नहीं करना है |



Q.1 रमेश का जन्म 25-11-1998 को हुआ , वह 12 वीं
      कक्षा तथा प्रवेश परीक्षा में क्रमशः 70% तथा 75%
      अंक प्राप्त किया | वह प्रवेश के समय ₹20000 दे
      सकता है ?

शर्ते -
       (1) (2) (3) (4)
        ×   ✓ ✓  ✓
इन का Admission नहीं होगा |
    Ans.  Option (e)


Q.2 विनय मल्होत्रा 12 वीं कक्षा तथा प्रवेश परीक्षा में
      क्रमश: 80% तथा 85% अंक प्राप्त किया | वह प्रवेश
      के समय ₹20000 दे सकता है | वह अपने Group में
      सबसे अधिक उम्र का छात्र है ?

Ans. Option (d)


Q.3 प्रमोद सक्सेना का जन्म 20-4-1997 को हुआ , वह
     12 वीं कक्षा तथा प्रवेश परीक्षा में क्रमश: 45 % तथा
     72% अंक प्राप्त किया | वह प्रवेश के समय ₹20000
     दे सकता है ?

शर्ते -
       (1) (2) (3) (4)
        ✓   × ✓  ✓

  Ans.    option (e)

Q.4 राजेश कुमार का जन्म 10 जनवरी 1995 को हुआ
     था | वह 12 वीं कक्षा तथा प्रवेश परीक्षा में क्रमश:
     65% तथा 85% अंक प्राप्त किया है | वह प्रवेश के
     समय ₹11000 दे सकता है |

शर्ते -
(1) (2) (3) (4)
 ✓  ✓ ✓   ×
Ans. Option (c)


Q.5 पंकज मिश्रा का जन्म 16 अक्टूबर 1994 को हुआ |
      वह 12 वीं कक्षा तथा प्रवेश परीक्षा में क्रमश: 48%
      तथा 88% अंक प्राप्त किया है | वह प्रवेश के समय
      ₹20000 दे सकता है ?


शर्ते -
(1) (2) (3) (4)
 ✓  × ✓   ✓

Ans. Option (b)

इसमें आपको Math Reasoning के सभी प्रकार के Question Types से संबंधित आपको Practice करने के लिए Lesson दिए गए हैं

Ynot App: Math.. improvement , tricks , types of question , mental ..abillity , ..much more



Search Any topic , section , query