Monday, 29 April 2019

विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश है

Asked By : Prashant( Ynot App )

विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश है ?
A. जापान
B. रूस
C. चीन
D. संयुक्त राज्य अमेरिका

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mansi(Top Voted)

Correct Option : ( D ) संयुक्त राज्य अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश कौन है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

किस भारतीय राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है

Asked By : Kumar  ( Ynot App )

किस भारतीय राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) ओडिसा
(d) तमिलनाडु

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mamata (Top Voted)

Correct Option :(a) केरल

केरल की माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार ने नई मसौदा स्वास्थ्य नीति पेश की है. जिसमें स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए टीकाकरण का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव है.

उच्च प्राथमिक स्तर से स्कूल में नैपकिन वेडिंग मशीनें और सैनेटरी सुविधाएं लगाना भी अनिवार्य होगा.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

झण्डा गीत किसने लिखा , श्यामलाल गुप्त पार्षद

Asked By : Renu ( Ynot App )

झण्डा गीत किसने लिखा ?
A. रवीन्द्र नाथ टैगोर
B. बंकिम चन्द्र चटर्जी
C. मैथिली शरण गुप्त
D. श्यामलाल गुप्त ‘ पार्षद ‘

-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)

Correct Option : D. श्यामलाल गुप्त ‘ पार्षद

भारत के झण्डा गीत की रचना श्यामलाल गुप्त 'पार्षद' ने की थी। 7 पद वाले इस मूल गीत से बाद में कांग्रेस नें तीन पद (पद संख्या 1, 6 व 7) को संशोधित करके ‘झण्डागीत’ के रूप में मान्यता दी। यह गीत न केवल राष्ट्रीय गीत घोषित हुआ बल्कि अनेक नौजवानों और नवयुवतियों के लिये देश पर मर मिटने हेतु प्रेरणा का स्रोत भी बना।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

27 दिसंबर 1911 में पहली बार जन - गण - मन कहां पर गायी गई

Asked By : Renu ( Ynot App )

27 दिसंबर 1911 में पहली बार जन - गण - मन कहां पर गायी गई ?
A. मुंबई
B. लखनउ
C. कोलकाता
D. साबरमती
-------------------------------------------------------------
Answered By : Neha(Top Voted)

Correct Option : (  C )  कोलकाता

भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ पहली बार आज से ठीक 107 साल पहले, 27 दिसंबर 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता (तब कलकत्ता) अधिवेशन के दौरान बंगाली और हिंदी भाषा में गाया गया था।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

भारतीय गैण्डे कहॉ पाये जाते है , काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

Asked By : Seema ( Ynot App )

भारतीय गैण्डे कहॉ पाये जाते है ?
(A) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा अभ्यारण्य
(D) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान

-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)

Correct Option : (C) काजीरंगा अभ्यारण्य

काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान' एक सींग वाले भारतीय गैंडे का निवास है। यह राष्‍ट्रीय उद्यान असम का एकमात्र राष्‍ट्रीय उद्यान है। उद्यान उबड़-खाबड़ मैदानों, आदिवासियों और भयंकर दलदलों से पूर्ण कुल 430 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

बौद्ध संगीतियों के चार आयोजकों का सही क्रम क्या है

Asked By : Harshit ( Ynot App )

बौद्ध संगीतियों के चार आयोजकों का सही क्रम क्या है ?
A. कालाशोक , अजातशत्रु , अशोक , कनिष्क
B. कनिष्क , अशोक , कालाशोक , अजातशत्रु
C. अशोक , कालाशोक , अजातशत्रु , कनिष्क
D. अजातशत्रु , कालाशोक , अशोक , कनिष्क

-------------------------------------------------------------
Answered By : Kamal(Top Voted)

Correct Option : ( D ) अजातशत्रु , कालाशोक , अशोक , कनिष्क

बौद्ध संगीतियों को चार शासकों ने आयोजित करवाया था। ये थे- अजातशत्रु 483 ई. पू. , कालाशोक 383 ई. पू. , अशोक 251 ई. पू. , कनिष्‍क प्रथम शताब्‍दी ई. ।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

समुद्र की गहराई मापने वाले यंत्र का नाम है

Asked By : Rakesh  ( Ynot App )

समुद्र की गहराई मापने वाले यंत्र का नाम है ?
A. हाइड्रोमीटर
B. एनिमोमीटर
C. फेदोमीटर
D. हाइग्रोमीटर

-------------------------------------------------------------
Answered By : Kamal(Top Voted)

Correct Option : ( C )  फेदोमीटर

फेदोमीटर - इससे समुद्र की गहराई नापी जाती हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query