Wednesday, 1 May 2019

एक इंडोस्कोप क्या है , एंडोस्कोप उपकरण


Asked By : Meenu ( Ynot App )

एक इंडोस्कोप है ?
A. संकीर्ण दूरदर्शी
B. कैमरा का प्रकार
C. सरल सूक्ष्मदर्शी
D. इनमें से कोई नहीं

-------------------------------------------------------------
Answered By : Sunny(Top Voted)

Correct Option : (C)  सरल सूक्ष्मदर्शी

एंडोस्कोप एक ऐसा उपकरण है, जिसका प्रयोग शरीर के खोखले अंग अथवा छिद्रों के अन्दर जाँच करने के लिए किया जाता है।

अन्य चिकित्सीय चित्रण उपकरणों (medical imaging devices) के विपरीत एंडोस्कोप को सीधे ही शरीर के अंग में डाला जाता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Monday, 29 April 2019

कौन सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है , सोनभद्र नदी

Asked By : Himanshu ( Ynot App )

निम्न में से कौन सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ?
A. केन
B. बेतवा
C. सोन
D. चम्बल

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima(Top Voted)

Correct Option : ( C )  सोन

सोन नद या सोनभद्र नद भारत के मध्य प्रदेश राज्य से निकल कर उत्तर प्रदेश, झारखंड के पहाड़ियों से गुजरते हुए पटना के समीप जाकर गंगा नदी में मिल जाती है। यह म.प्र. की एक प्रमुख नदी है। इस नदी का नाम सोन पड़ा क्योंकि इस नदी के बालू (रेत) पीले रंग के हैँ जो सोने कि तरह चमकते हैँ। इस नदी के रेत भवन निर्माण



Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


कुम्भ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

Asked By : Renu ( Ynot App )

कुम्भ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

A. अशोक
B. चन्द्रगुप्त - द्वितिय
C. हर्षवर्धन
D. इनमें से कोई नहीं

-------------------------------------------------------------
Answered By : Danish(Top Voted)

Correct Option : ( C )  हर्षवर्धन

- कुंभ मेले का शुभांरम्भ कब हुआ और किसने किया इतिहास के आधुनिक ग्रंथों में इसकी कोई प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध नहीं है परन्तु इसका जो लिखित प्राचीनतम वर्णन उपलब्ध है वह सम्राट हर्षवर्धन के समय का है, जिसका चीन के प्रसिद्ध तीर्थयात्री ह्वेनसांग द्वारा किया गया है।



Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश है

Asked By : Prashant( Ynot App )

विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश है ?
A. जापान
B. रूस
C. चीन
D. संयुक्त राज्य अमेरिका

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mansi(Top Voted)

Correct Option : ( D ) संयुक्त राज्य अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश कौन है।




Yvid : Create Amazing Video With Moving Filter For Your Lovely Girl Friend , For Birthday , Marriage Anniversary

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.torus.yvideo

Image 1Image 2Image 3

किस भारतीय राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है

Asked By : Kumar  ( Ynot App )

किस भारतीय राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) ओडिसा
(d) तमिलनाडु

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mamata (Top Voted)

Correct Option :(a) केरल

केरल की माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार ने नई मसौदा स्वास्थ्य नीति पेश की है. जिसमें स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए टीकाकरण का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव है.

उच्च प्राथमिक स्तर से स्कूल में नैपकिन वेडिंग मशीनें और सैनेटरी सुविधाएं लगाना भी अनिवार्य होगा.



Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


झण्डा गीत किसने लिखा , श्यामलाल गुप्त पार्षद

Asked By : Renu ( Ynot App )

झण्डा गीत किसने लिखा ?
A. रवीन्द्र नाथ टैगोर
B. बंकिम चन्द्र चटर्जी
C. मैथिली शरण गुप्त
D. श्यामलाल गुप्त ‘ पार्षद ‘

-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)

Correct Option : D. श्यामलाल गुप्त ‘ पार्षद

भारत के झण्डा गीत की रचना श्यामलाल गुप्त 'पार्षद' ने की थी। 7 पद वाले इस मूल गीत से बाद में कांग्रेस नें तीन पद (पद संख्या 1, 6 व 7) को संशोधित करके ‘झण्डागीत’ के रूप में मान्यता दी। यह गीत न केवल राष्ट्रीय गीत घोषित हुआ बल्कि अनेक नौजवानों और नवयुवतियों के लिये देश पर मर मिटने हेतु प्रेरणा का स्रोत भी बना।


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


27 दिसंबर 1911 में पहली बार जन - गण - मन कहां पर गायी गई

Asked By : Renu ( Ynot App )

27 दिसंबर 1911 में पहली बार जन - गण - मन कहां पर गायी गई ?
A. मुंबई
B. लखनउ
C. कोलकाता
D. साबरमती
-------------------------------------------------------------
Answered By : Neha(Top Voted)

Correct Option : (  C )  कोलकाता

भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ पहली बार आज से ठीक 107 साल पहले, 27 दिसंबर 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता (तब कलकत्ता) अधिवेशन के दौरान बंगाली और हिंदी भाषा में गाया गया था।



Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


Search Any topic , section , query