Thursday, 2 May 2019

विद्युतरोधी (Insulator) पदार्थ कौन से होते हैं

Asked By : Shilpi ( Ynot App )
निम्नलिखित में से क्या विद्युत-रोधी है ?

Options:

1) तांबा
2) लकड़ी
3) पारद
4) एल्यूमिनियम

-------------------------------------------------------------
Answered By : Neha (Top Voted)

Correct Answer: 2) लकड़ी

विद्युतरोधी (Insulator) वे पदार्थ होते हैं जो तुलनात्मक रूप से विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करते हैं या जिनमें से होकर समान स्थितियों में बहुत कम धारा प्रवाहित होती है।

लकड़ी (सूखी हुई), बैकेलाइट, एस्बेस्टस, चीनी मिट्टी, कागज, पीवीसी आदि कुचालकों के कुछ उदाहरण हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Wednesday, 1 May 2019

अजंता कलाकृतियां किससे सम्बन्धित है

Asked By : Vimal. ( Ynot App )

अजंता कलाकृतियां किससे सम्बन्धित है ?
A. हड़प्पा काल से
B. मौर्य काल से
C. बुद्ध काल से
D. गुुप्त काल से
-------------------------------------------------------------
Answered By : Farhan(Top Voted)

Correct Option : ( C )  बुद्ध काल से

अजंता गुफाएँ महाराष्ट्र, भारत में स्थित तकरीबन 29 चट्टानों को काटकर बना बौद्ध स्मारक गुफाएँ जो द्वितीय शताब्दी ई॰पू॰ के हैं। यहाँ बौद्ध धर्म से सम्बन्धित चित्रण एवम् शिल्पकारी के उत्कृष्ट नमूने मिलते हैं।

इनके साथ ही सजीव चित्रण भी मिलते हैं। यह गुफाएँ अजंता नामक गाँव के सन्निकट ही स्थित है, जो कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

शाहजहां ने किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?

Asked By : Shyam ( Ynot App )

शाहजहां ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?
A. दिल्ली
B. जयपुर
C. आगरा
D. अमरकोट

-------------------------------------------------------------
Answered By : Niharika(Top Voted)

Correct Option : ( C)  आगरा

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा में स्थित मोती मस्जिद का निर्माण शाहजहां ने करवाया था मुगल सम्राट शाहजहां के शासन काल के दौरान कई वास्तु अजूबोंका निर्माण हुआ था जिनमें से सबसे प्रसिद्ध ताज महल है मोती मस्जिद को “Pearl Mosque” की उपाधि दी गयी है जो विलकुल मोती की तरह चमकती है
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी

Asked By : Prakshit( Ynot App )

हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
A. 1935 ई .
B. 1942 ई .
C. 1901 ई .
D. 1921 ई .

-------------------------------------------------------------
Answered By : Himanshu(Top Voted)

Correct Option :  ( D ) 1921 ई .

दया राम साहनी ने 1921 में हड़प्पा की आधिकारिक खोज की थी तथा इसमें एक अन्य पुरातत्वविद माधो सरूप वत्स ने उनका सहयोग किया था।

इस दौरान हड़प्पा से कई ऐसी ही चीजें मिली हैं, जिन्हें हिन्दू धर्म से जोड़ा जा सकता है।

पुरोहित की एक मूर्ति, बैल, नंदी, मातृदेवी, बैलगाड़ी और शिवलिंग।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

झूठा सोना के नाम से जाना जाता है

Asked By : Garima ( Ynot App )

झूठा सोना के नाम से जाना जाता है ?
A. SnS₂
B. FeS₂
C. FeCl₃
D. Fe₂O₃

-------------------------------------------------------------
Answered By : Fatima (Top Voted)

Correct Option : (B)  FeS₂

लौह अयस्क पायराइट को झूठा सोना कहा जाता है और FeS2 (पायराइट) है

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर किसने बनाया था , एनरिको फर्मी

Asked By : Kamal ( Ynot App )
सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर बनाया था ?
A. आइन्सटीन ने
B. न्यूटन ने
C. रदरफोर्ड ने
D. फर्मी ने
-------------------------------------------------------------
Answered By : Harshit (Top Voted)

Correct Option : (D)  फर्मी ने

पहला न्यूक्लियर रिएक्टर वज्ञानिक एनरिको फर्मी ने शिकागो पाइल-1 नाम से बनाया था। असैन्य उद्देश्यों के लिए पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट 1954 में सोवियत यूनियन में स्थापित किया गया।

भारत में तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन, राजस्थान एटॉमिक पावर स्टेशन, मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन, ककरपारा एटॉमिक पावर स्टेशन, कैगा एटॉमिक पावर स्टेशन, कुदनकुलम में पावर स्टेशन रिएक्टर हैं। वहीं कलपक्कम और ट्रांबे में संयंत्र हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहां स्थित है

Asked By : Sunil ( Ynot App )

रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहां स्थित है ?
A. वेल्लूर
B. वेल्लौर
C. वैल्लारी
D. इनमे से कोई नहीं

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepak (Top Voted)

Correct Option :  ( A )  वेल्लूर

रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानन्द ने 1 मई, 1897 ई. में की थी। सर्वप्रथम मठ की स्थापना कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) के समीप बारानगर में की गई। तत्पश्चात् वेलूर (कलकत्ता) में मिशन की स्थापना की गई। मिशन का दूसरा मठ अल्मोड़ा में मायावती में स्थापित किया गया।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Search Any topic , section , query