Friday, 3 May 2019

जनहित याचिका का मतलब क्या होता है

Asked By : Shradha ( Ynot App )

जनहित याचिका का मतलब क्या है?

Options:
1) कुछ भी जिसमें जनहित हो
2) पीड़ित व्यक्ति द्वारा अदालत में जनहित में लाया गया मुकदमा
3) किसी व्यक्ति द्वारा अदालत में जनहित में लाया गया मुकदमा
4) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित में जारी किया गया निर्देश

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: किसी व्यक्ति द्वारा अदालत में जनहित में लाया गया मुकदमा

जनहित याचिका (जहिया), भारतीय कानून में, सार्वजनिक हित की रक्षा के लिए मुकदमे का प्रावधान है। अन्य सामान्य अदालती याचिकाओं से अलग, इसमें यह आवश्यक नहीं की पीड़ित पक्ष स्वयं अदालत में जाए। यह किसी भी नागरिक या स्वयं न्यायालय द्वारा पीडितों के पक्ष में दायर किया जा सकता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

अंग्रेज़ (ब्रिटिश) सरकार द्वारा महात्मा गाँधी को दी गई कौन सी पदवी असहयोग आंदोलन के समय लौटा दी गई थी

Asked By : Shradha ( Ynot App )

अंग्रेज़ (ब्रिटिश) सरकार द्वारा महात्मा गाँधी को दी गई कौन सी पदवी असहयोग आंदोलन के समय लौटा दी गई थी?

Options:
1) हिंद केसरी
2) राय बहादुर
3) राइट ऑनरबल
4) कैसर-ए-हिंद

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: कैसर-ए-हिंद

असहयोग आन्दोलन से पहले गांधी जी ने कैसर-ए-हिन्द पुरस्कार को लौटा दिया. 1915 के नए साल के खिताबों में उन्हें सरकार की ओर से 'कैसर-ए-हिन्द' स्वर्ण पदक प्रदान किया गया.

राय बहादुर की उपाधि से सम्मानित जमनालाल बजाज ने भी यह उपाधि वापस कर दी. पश्चिमी भारत, बंगाल तथा उत्तरी भारत में असहयोग आन्दोलन को अभूतपूर्व सफलता मिली।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

शरीर का वह भाग जिस पर शरीर का समस्त भार केन्द्रित होता है - उसे क्या कहते हैं

Asked By : Shradha ( Ynot App )

शरीर का वह भाग जिस पर शरीर का समस्त भार केन्द्रित होता है, वह किस नाम से जाना जाता है ?

Options:
1) डेड सेंटर
2) सेन्टर ऑफ मास
3) सेन्टर ऑफ ग्रेविटी
4) सेन्टर ऑफ मोशन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: सेन्टर ऑफ मास

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

मस्तिष्क के कौनसे हिस्से को लघु मस्तिष्क के नाम से भी जाना जाता है

Asked By : Shradha ( Ynot App )

मस्तिष्क के कौनसे हिस्से को "लघु मस्तिष्क"के नाम से भी जाना जाता है ?

Options:
1) सेरिब्रम
2) सेरीबेल्लम
3) थालामस
4) हाइपोथालामस

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: सेरीबेल्लम

कंप्यूटर का सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) होता है, वैसे ही आपके मस्तिष्क का एक छोटा भाग 'सेरीबेलम' होता है, जो प्रकृति निर्मित एक विलक्षण सीपीयू का काम करता है।

सेरीबेलम में सूक्ष्मदर्शी यंत्र से देखने पर एक्सोंस और डेंड्राइट्स के इलेक्ट्रॉन सर्किट का जाल नजर आता है।

सी.पी.यू. में सिलिकोन की माइक्रो चिप्स होती हैं, वैसी ही सेरीबेलम की हर कोशिका होती है। इसमें प्रकृति द्वारा इलेक्ट्रॉन सर्किट अंकित करोड़ों ऐसी कोशिका चिप्स होती हैं। सी.पी.यू. में कंट्रोल यूनिट, एरिथमेंटिक लॉजिक यूनिट और मेमोरी यूनिट होते हैं, वैसे ही सेरीबेलम में मेमोरी यूनिट्स होते हैं। संक्षिप्त मेमोरी, बहुआयामी विस्तृत मेमोरी, अल्पकालिक और दीर्घकालिक मेमोरी सब। और लॉजिकल यूनिट भी केवल एरिथमेंटिक ही नहीं, एक बहुआयामी लॉजिकल यूनिट होता है।


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message



कौन सा जीव अल्कोहल किण्वन करता है

Asked By : Shradha ( Ynot App )

कौन सा जीव अल्कोहल किण्वन करता है ?

Options:
1) क्लोरेल्ला
2) यीस्ट (खमीर)‌
3) एगेरिकस
4) प्युक्कीनिया

-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)

Correct Answer: यीस्ट (खमीर)‌

खमीर एक कवक है। यह शर्करायुक्त कार्बनिक पदार्थ में बहुतायत से पाये जाने वाला विशेष प्रकार का कवक है।

यह फूल विहीन पौधा है। शरीर मूल, तना एवं पत्ति में विभक्त नहीं होता है। इसकी लगभग १५०० जातियाँ हैं। यीस्ट तैयार करने के लिये अनाज के दानों, विशेषत: जौ के दानों को पानी में भिंगाकर रखते हैं। इससे दाने अंकुरने लगते हैं। अंकुरने के बाद उसमें लैथ्क्टक अम्ल बनानेवाला बैक्टीरिया मिलाकर, अम्लीय बनाते हैं। अम्लीय बनाने का उद्देश्य उसे सड़ने से रोका होता है। इस प्रकार से प्राप्त पदार्थ यीस्ट के आहार का काम देता है। अब इसमें यीस्ट बीज डालकर किणवन के लिये छोड़ देते हैं। ताप स्थिर रखते हैं। इससे किणवन जल्द संपन्न होता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

किन नदी समूहों का तिब्बत में जन्म होता है

Asked By : Vandana ( Ynot App )

निम्नलिखित में से किन नदी समूहों का तिब्बत में जन्म होता है ?

Options:
1) ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलज
2) गंगा, सतलज और यमुना
3) ब्रह्मपुत्र, गंगा और सतलज
4) चिनाब, रावी और सतलज

-------------------------------------------------------------
Answered By : Adesh (Top Voted)

Correct Answer: ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलज

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

कपास की खेती के लिए भारत में सबसे उत्तम प्रदेश कौनसा है

Asked By : Vandana ( Ynot App )

कपास की खेती के लिए भारत में सबसे उत्तम प्रदेश कौनसा है?

Options:
1) ब्रह्मपुत्र घाटी
2) दक्कन का पठार
3) सिन्धु-गंगा घाटी
4) रान ऑफ कच्छ

-------------------------------------------------------------
Answered By : Adesh (Top Voted)

Correct Answer: दक्कन का पठार

कपास के लिए काली मिट्टी सर्वोत्तम होती है, भारत में दक्कन पठार में काली मिट्टी के कारण वहां कपास की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। भारत में कपास की खेती मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश में की जाती है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query