Asked By : Shradha ( Ynot App )
मस्तिष्क के कौनसे हिस्से को "लघु मस्तिष्क"के नाम से भी जाना जाता है ?
Options:
1) सेरिब्रम
2) सेरीबेल्लम
3) थालामस
4) हाइपोथालामस
-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)
Correct Answer: सेरीबेल्लम
कंप्यूटर का सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) होता है, वैसे ही आपके मस्तिष्क का एक छोटा भाग 'सेरीबेलम' होता है, जो प्रकृति निर्मित एक विलक्षण सीपीयू का काम करता है।
सेरीबेलम में सूक्ष्मदर्शी यंत्र से देखने पर एक्सोंस और डेंड्राइट्स के इलेक्ट्रॉन सर्किट का जाल नजर आता है।
सी.पी.यू. में सिलिकोन की माइक्रो चिप्स होती हैं, वैसी ही सेरीबेलम की हर कोशिका होती है। इसमें प्रकृति द्वारा इलेक्ट्रॉन सर्किट अंकित करोड़ों ऐसी कोशिका चिप्स होती हैं। सी.पी.यू. में कंट्रोल यूनिट, एरिथमेंटिक लॉजिक यूनिट और मेमोरी यूनिट होते हैं, वैसे ही सेरीबेलम में मेमोरी यूनिट्स होते हैं। संक्षिप्त मेमोरी, बहुआयामी विस्तृत मेमोरी, अल्पकालिक और दीर्घकालिक मेमोरी सब। और लॉजिकल यूनिट भी केवल एरिथमेंटिक ही नहीं, एक बहुआयामी लॉजिकल यूनिट होता है।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया
No comments:
Post a Comment