1. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) त्रिवेंद्रम (b) के श्रीहरिकोटा ✓(c) बंगलौर (d) चेन्नई 2. गुजरात के सोमनाथ मंदिर को__________________के द्वार नष्ट-भ्रष्ट किया गया l (a) मोहम्मद गौरी ✓(b) महमूद गजनवी (c) चंगेज़ खान (d) तैमुर लंग 3. निम्नलिखित में से किस राज्य में पेरियार नदी वन्य जीवन अभयारण्य स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक ✓(c) केरल (d) आंध्र प्रदेश 4. डायमंड के कारण से चमकता है- (a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण ✓(b) प्रकाश की कुल आंतरिक परावर्तन के कारण (c) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण के कारण (d) प्रकाश के फैलाव के कारण 5. निम्न में से प्रकाश की कौन-सी परिघटना आकाश के नीले रंग का दिखाई देने से संबद्ध है- (a) व्यवधान (Interference) (b) प्रकीर्णन (Dispersion) (c) कुल आंतरिक परावर्तन (Total Internal Reflection) ✓(d) छितराया (Scattering) 6. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी निम्नलिखित में से कौन-सी है? (a) स्थूणक (Incus) (b) कान में की हड्डी, जिसे हथौड़ा (Malleus) कहते हैं ✓(c) स्टेपीज़ (Stapes) (d) फल्लन्क्स (Phallanx) 7. भारत के संविधान में आधिकारिक भाषाओ का उल्लेख कहाँ किया गया है? (a) 7वीं अनुसूची ✓(b) 8वीं अनुसूची (c) 10वीं अनुसूची (d) 11वीं अनुसूची 8. उपनिषदों क्या हैं? ✓(a) हिंदू दर्शन का एक स्रोत (b) बौद्ध धर्म पर पुस्तकें (c) आदमी के सामाजिक व्यवहार पर पुस्तकें (d) भगवान और देवताओं की पूजा 39. निम्नलिखित गवर्नर जनरलों में से कौन सा गोद के सिद्धांत (Doctrine of Lapse) के साथ जुड़ा हुआ है? (a) लार्ड रिपन ✓(b) लार्ड डलहौजी (c) लार्ड वेलेस्ले (d) लॉर्ड कैनिंग 40. निम्न लिखित में से किसने अशोक को बौद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रभावित किया ? (a) विष्णु गुप्त ✓(b) उप गुप्त (c) ब्रह्मा गुप्त (d) चंद्रगुप्त 41. _________में सम्पति के अधिकार को मौलिक अधिकारों से हटा दिया गया l (a) 42 वें संशोधन (b) 62 वें संशोधन ✓(c) 44 वें संशोधन (d) 43 वें संशोधन 42. राष्ट्रपति कितने सदस्यों को लोक सभा के लिए मनोनीत कर सकता है? ✓(a) 2 (b)12 (c) 10 (d) इनमें से कोई नहीं
43. पहली पंचवर्षीय योजना का कार्य कल था-
(a) 1948-53 (b) 1950-55 ✓(c) 1951-56 (d) 1954-59 44. ____________एक अतिरिक्त संवेधानिक संस्था है l (a) भाषा आयोग ✓(b) योजना आयोग (c) चुनाव आयोग (d) वित्त आयोग 45. ____________कोशिका का आत्महत्या बैग (suicide bags) के रूप में जाना जाता है l (a) रिक्तिकाएं (Vacuoles) (b) सूत्रकणिका (Mitochondria) (c) राइबोसोम (Ribosomes) ✓(d) लाइसोसोम (Lysosomes)
ये प्रश्न न केवल आपके ज्ञान के दायरे को बढ़ाएंगे बल्कि आपको आने वाली परीक्षा में आपके पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रारूप देगा| आशा है आप इसे रोजाना पढेंगे जिससे आप धीरे धीरे बोरियत से बचते हुए अपनी क्षमता को बढ़ा सकेंगे|
61. विटामिन बी -6 की कमी से निम्न में से कौन सा रोग होता है? (a) पैलेगरा (b) स्कर्वी (c) बेरी-बेरी ✓(d) रक्ताल्पता 62. __________वातावरण की सब से नीचली परत है| ✓(a) क्षोभ मंडल (b) बहिर्मंडल (c) योण क्षेत्र (d) स्ट्रैटोस्फियर 63.विटामिन बी 12 में निम्नलिखित में से कौन सी धातु उपस्थित है? (a)लौह (b)मैग्नीशियम (c)जस्ता ✓(d)कोबाल्ट 64.निम्न में से कौन सा विटामिन छिली हुई सब्जियों को धोने से नष्ट हो जाता है? (a) A ✓(b) C (c) D (d) E 65. रंग का अंधापन से पीड़ित व्यक्ति लाल रंग कैसा दिखता है (a) पीला (b) ब्लू ✓(c) ग्रीन (d) काले 66. दिन और रात की अवधि कहाँ बराबर होती है| ✓(a) भूमध्य रेखा (b) दक्षिणी ध्रुव (c) मध्याह्न रेखा (d) उत्तरी ध्रुव 67. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी की सटीक आकृति दर्शाती है?? (a) गोलाकार (b) अण्डाकार ✓(c) सपाट किया उपगोल (d) लंबोतरा उपगोल 68. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य में आपातकाल स्थिति लगाने की शक्ति राष्ट्रपति को प्रदान करता है? (a) अनुच्छेद 256 ✓(b) अनुच्छेद 356 (c) अनुच्छेद 370 (d) अनुच्छेद 373 69. भारतीय संविधान की मसौदा समिति के प्रमुख के कौन था? ✓(a) डॉ बी आर अम्बेडकर (b) डॉ राजेंद्र प्रसाद (c) सी राजगोपालाचारी (d) डॉ एस राधाकृष्णन 70. ___________भारत रत्न से सम्मानित पहले गैर भारतीय हैं? (a) मार्टिन लूथर किंग (b) जुबिन मेहता (c) मदर टेरेसा ✓(d) खान अब्दुल गफ्फार खान 71. सरकारिया आयोग निम्नलिखित में से किसके साथ संबंधित है? (a) विधायी सुधारों (b) चुनाव सुधार (c) न्यायिक सुधारों ✓(d) केन्द्र राज्य संबंधों 72. निम्नलिखित में से किसने लोदी वंश की स्थापना की? (a) इब्राहिम लोदी (b) सिकंदर लोदी ✓(c) बहलोल लोदी (d) खिजर खान 73. 'इंडिया डिवाइडेड' किसने लिखी ? ✓(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद (b) लियाकत अली (c) सर मोहम्मद इकबाल (d) जिन्ना 74. निम्नलिखित में से किसने 'दीन-ए-इलाही' धर्म की स्थापना की? (a) जहांगीर (b) शाहजहां ✓(c) अकबर (d) औरंगजेब 75. संसद के दो सत्रों के बीच अंतराल से कितना अधिक नहीं हो सकता है (a) 3 माह ✓(b) 6 माह (c) 9 माह (d) 12 माह
SSC MTS 2017 RE-EXAM पेपर : Held on 03-OCTOBER-2017 Shift-1 (सामान्य जानकारी)
QID : 76 - अर्थशास्त्र में मांग का अर्थ ______ होता है।
1) सकल मांग 2) बाजार मांग 3) व्यक्तिगत मांग 4) क्रय क्षमता पर निर्भर मांग Correct Answer: क्रय क्षमता पर निर्भर मांग QID : 77 - निम्नलिखित में से लोगों द्वारा अधिक आय प्राप्त करने के लिए क्या अभिष्ट है? 1) उत्पादन के लिए बेहतर मूल्य 2) निरंतर नौकरी 3) बेहतर वेतन 4) सभी विकल्प सही हैं Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं QID : 78 - किस मौलिक अधिकार के तहत "कानून के नज़र में सभी लोग समान है"? 1) स्वतंत्रता का अधिकार 2) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार 3) समानता का अधिकार 4) शोषण के विरुद्ध अधिकार Correct Answer: समानता का अधिकार QID : 79 - भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य नीतिक निर्देशक सिद्धांत वर्णित है? 1) भाग I 2) भाग II 3) भाग III 4) भाग IV Correct Answer: भाग IV QID : 80 - अपने शासन के अंतिम वर्षों में अकबर की सत्ता राजकुमार सलीम के विद्रोहों के कारण लड़खड़ायी जो भविष्य में सम्राट _____ कहलाए। 1) औरंगजेब 2) जहांगीर 3) शाहजहाँ 4) बहादुर शाह Correct Answer: जहांगीर QID : 81 - 1824 में सिपाहियों ने ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए लड़ने के लिए समुद्र मार्ग से कहाँ जाने से इनकार कर दिया? 1) यूनाइटेड किंगडम 2) बर्मा 3) फ्रांस 4) डच Correct Answer: बर्मा QID : 82 - उत्तर अयनांत के समय उत्तरी गोलार्ध में कौन सी ऋतु होती है? 1) शीत 2) ग्रीष्म 3) वसंत 4) पतझड़ Correct Answer: ग्रीष्म QID : 83 - कौन से पर्वत एशिया को यूरोप से अलग करते है? 1) हिमालय 2) एन्डीस 3) उरल 4) रॉकी Correct Answer: उरल QID : 84 - निम्नलिखित में से कौन सा अंग श्वासनली को नष्ट होने से रोकता है? 1) डायाफ्राम 2) पसलियाँ 3) उपस्थि डिस्क 4) माँस-पेशियाँ Correct Answer: उपस्थि डिस्क QID : 85 - त्रिवलन कपाट ______ मौजूद होता है। 1) दांये अलिंद और दायें निलय के बीच 2) फुप्फुसी महाधमनी में 3) कोरोटिको सिस्टेमैटिक महाधमनी और बायें निलय के बीच में 4) बांये निलय में Correct Answer: दांये अलिंद और दायें निलय के बीच QID : 86 - किस श्रेणी के यौगिक ऊर्जा के सर्वाधिक संकेन्द्रित स्त्रोत होते है? 1) वसा 2) स्टार्च 3) प्रोटीन 4) विटामिन Correct Answer: वसा QID : 87 - एक समतल दर्पण की फोकस दूरी ______ होती है। 1) धनात्मक 2) ऋणात्मक 3) शून्य 4) असीमित Correct Answer: असीमित QID : 88 - एक धातु की तार में धारा को क्या संघटित करते हैं? 1) इलेक्ट्रॉन 2) प्रोटॉन 3) न्यूट्रॉन 4) इनमें से कोई नहीं Correct Answer: इलेक्ट्रॉन QID : 89 - उबुन्टु क्या है? 1) ऑपरेटिंग सिस्टम 2) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज 3) माइक्रोप्रोसेसर 4) इनमे सी कोई नहीं Correct Answer: ऑपरेटिंग सिस्टम QID : 90 - एक तत्व के समस्थनिकों में ______ नहीं होती/होते हैं। 1) इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या 2) समान भौतिक गुण 3) समान रासायनिक गुण 4) प्रोटॉन की समान संख्या Correct Answer: समान भौतिक गुण QID : 91 - मिश्र धातु के रुप में सोने को कठोर करने के लिए कौन सी धातु मिलायी जाती है? 1) Cu 2) Sn 3) Ag 4) C Correct Answer: Cu QID : 92 - जो पदार्थ वायु को संदूषित करते हैं उन्हें क्या कहते हैं? 1) धुआँ 2) वायु प्रदुषक 3) धूल 4) निर्वातक Correct Answer: वायु प्रदुषक QID : 93 - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से _____ वर्ष तक की आयु के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है। 1) 50 2) 60 3) 75 4) 80 Correct Answer: 50 QID : 94 - इंटरनेट का आविष्कार किसने किया? 1) स्टीव जॉब्स 2) जाप हार्स्टन 3) जैन कौम 4) विन्ट सर्फ़ Correct Answer: विन्ट सर्फ़ QID : 95 - "स्कीट" किस खेल से संबंधित है? 1) दौड़ 2) सायक्लिंग 3) शूटिंग 4) तैराकी Correct Answer: शूटिंग QID : 96 - मोहिनीअट्टम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है? 1) केरल 2) गोवा 3) महाराष्ट्र 4) कर्नाटक Correct Answer: केरल QID : 97 - हिंदी के लिए 2016 साहित्य अकादमी पुरस्कार कौन जीता? 1) मृदुला गर्ग 2) अमर कांत 3) नासिरा शर्मा 4) कमलेश्वर Correct Answer: नासिरा शर्मा QID : 98 - "नॉट जस्ट एन अकाउंटेंट" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? 1) रघुराम राजन 2) विनोद राय 3) अचल कुमार ज्योति 4) सी.एस. कर्णन Correct Answer: विनोद राय QID : 99 - एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) 10 दक्षिण एशियाई राष्ट्रों का एक समूह है जो _____ घोषणापत्र के बाद अस्तित्व में आया? 1) वियना 2) क्योटो 3) बैंकॉक 4) सिंगापुर Correct Answer: बैंकॉक QID : 100 - कौन सा बांध अफ़गान भारत मित्रता बांध कहलाता है? 1) सवालकोट 2) बड़ीघाट 3) सलमा 4) ऊपरी करनाली Correct Answer: सलमा
एस.एस.सी आशुलिपिक ग्रेड सी & डी परीक्षा "12 सितंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 2: (सामान्य जागरूकता)
QID : 251 - एक रुपया के नोट पर हस्ताक्षर ______________होता है।
Options: 1) भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर का 2) भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर का 3) वित्त सचिव का 4) राजस्व सचिव का Correct Answer: वित्त सचिव का QID : 252 - भारत में गरीबी रेखा की गणना कैसे की जाती है? Options: 1) उनके घरों के इलाके से 2) बेरोजगारी की प्रकृति से 3) कैलोरी खपत से 4) शिक्षा के मानक से Correct Answer: कैलोरी खपत से QID : 253 - किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी हटाने का उल्लेख किया गया था? Options: 1) 5वीं पंचवर्षीय योजना 2) 6वीं पंचवर्षीय योजना 3) 7वीं पंचवर्षीय योजना 4) 8वीं पंचवर्षीय योजना Correct Answer: 5वीं पंचवर्षीय योजना QID : 254 - किन देशों की मुद्रा प्रायः "हार्ड करेंसी" होती है? Options: 1) विकसित देश 2) विकासशील देश 3) अल्प विकसित देश 4) अर्द्धविकसित देश Correct Answer: विकसित देश QID : 255 - निम्नलिखित में से कौन सा विषय संघ सूची में नहीं आता है? Options: 1) वन 2) डाक 3) बैंकिंग 4) नागरिक Correct Answer: वन QID : 256 - भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार में शामिल नहीं है? Options: 1) धर्म का अधिकार 2) कार्य करने का अधिकार 3) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार 4) समानता का अधिकार Correct Answer: कार्य करने का अधिकार QID : 257 - सामान्य तौर पर संसद में कोई विधेयक कितनी बार पढ़ा जाता है? Options: 1) एक बार 2) दो बार 3) तीन बार 4) चार बार Correct Answer: तीन बार QID : 258 - विभिन्न सामाजिक समूहों के बीच सत्ता की साझेदारी करने का एक अच्छा उदाहरण निम्नलिखित में कौन सा है? Options: 1) भारत में पंचायती राज प्रणाली 2) बेल्जियम में सामुदायिक सरकार 3) भारत में संघीय व्यवस्था 4) कोई भी विकल्प सही नहीं है. Correct Answer: बेल्जियम में सामुदायिक सरकार QID : 259 - राज्य सभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्य सभा का कार्य संचालन कौन करता है? Options: 1) केंद्रीय गृह मंत्री 2) लोक सभा स्पीकर 3) लोक सभा के डेप्यूटी स्पीकर 4) राज्य सभा के उपसभापति Correct Answer: राज्य सभा के उपसभापति QID : 260 - जनहित याचिका की अवधारणा मूल रूप में कहाँ से उद्भूत है. Options: 1) यूएसए 2) ऑस्ट्रेलिया 3) ब्राज़ील 4) कनाडा Correct Answer: यूएसए QID : 261 - ऋग्वेद में सर्वाधिक बार किस नदी का वर्णन है?< Options: 1) कृष्णा 2) गोदावरी 3) सरस्वती 4) गंगा Correct Answer: सरस्वती QID : 262 - चित्तौड़ का "विजय स्तंभ" किसने बनवाया था? Options: 1) राणा राज सिंह 2) मानसिंह 3) राणा प्रताप 4) राणा कुम्भा Correct Answer: राणा कुम्भा QID : 263 - दक्षिण भारतीय प्रायद्वीप में वास्तुकला और मूर्तिकला की द्रविड़ शैली शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है? Options: 1) पांड्य शासक 2) पल्लव शासक 3) होयसल शासक 4) चोल शासक Correct Answer: पल्लव शासक QID : 264 - सूफी सम्प्रदाय मूलतः निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? Options: 1) जैन धर्म 2) हिन्दू धर्म 3) इस्लाम 4) बौद्ध धर्म Correct Answer: इस्लाम QID : 265 - बुडापेस्ट किस नदी के तट पर अवस्थित है? Options: 1) तिगरिस 2) हडसन 3) नील 4) डेन्यूब Correct Answer: डेन्यूब QID : 266 - पंजाब और हरियाणा में सिंचाई के मुख्य स्रोत क्या हैं? Options: 1) तालाब 2) नहर 3) कुआं 4) वर्षा Correct Answer: नहर QID : 267 - "डूरंड रेखा" इनमें से किन देशों की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है? Options: 1) भारत और बांग्लादेश के बीच 2) भारत और चीन के बीच 3) भारत और पाकिस्तान के बीच 4) पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच Correct Answer: पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच QID : 268 - पश्चिमी भारत में डेक्कन ट्रैप मुख्य रूप से किससे बने हैं? Options: 1) आग्नेय व लावा प्रवाह आदि जैसे ज्वालामुखीय चट्टानों से 2) रेत, कंकड़ आदि जैसे खंडित चट्टानों से 3) ग्रेनाइट, डेराइट आदि जैसे प्लूटोनिक चट्टानों से 4) इनमें से कोई नहीं Correct Answer: आग्नेय व लावा प्रवाह आदि जैसे ज्वालामुखीय चट्टानों से QID : 269 - प्रकाश संश्लेषण में हरित पौधों द्वारा कौन सा गैस छोड़ा जाता है? Options: 1) ऑक्सीजन 2) नाइट्रोजन 3) जलवाष्प 4) कार्बन डाइऑक्साइड Correct Answer: ऑक्सीजन QID : 270 - मनुष्य में एनीमिया इनमें से किस विटामिन की कमी से होती है? Options: 1) विटामिन A 2) विटामिन B 3) विटामिन C 4) विटामिन B12 Correct Answer: विटामिन B12 QID : 271 - कौन सी धमनी मुख्य रूप से हमारे शरीर के विभिन्न हिस्सों से रक्त का वहन हृदय तक करता है? Options: 1) कोशिकाएं 2) तंत्रिकाये 3) धमनियां 4) इनमें से कोई नहीं Correct Answer: No Correct Answer ( Benefit to all ) QID : 272 - निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी जीवाणु के कारण होती है? Options: 1) हैजा 2) इन्फ्लूएंजा 3) पेचिश 4) चेचक Correct Answer: No Correct Answer ( Benefit to all ) QID : 273 - निम्नलिखित में से कौन सा गुर्दा का कार्य नहीं है? Options: 1) शरीर द्रव की अम्लता का नियमन 2) मूत्र का निष्कर्षण 3) प्रतिजीवी का स्राव 4) रक्तचाप का नियमन Correct Answer: प्रतिजीवी का स्राव QID : 274 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? Options: 1) पित्त का रस क्षारीय है । 2) आमाशय रस में HCl शामिल होता है। 3) पित्त का रस यकृत से स्रावित होता है 4) सभी विकल्प सही हैं । Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं । QID : 275 - ध्वनि की गति इनमें से किसमें अधिक तेज होती है? Options: 1) लकड़ी में 2) हवा में 3) जल में 4) धातु में Correct Answer: धातु में QID : 276 - "मैनोमीटर" यंत्र का इस्तेमाल क्या मापने में किया जाता है? Options: 1) दाब 2) वेग 3) घनत्व 4) आर्द्रता Correct Answer: दाब QID : 277 - मुक्त रूप से लटकती हुई चुम्बकीय सूई किस दिशा में खड़ी होती है? Options: 1) उत्तर-पश्चिम 2) उत्तर-दक्षिण 3) उत्तर-पूर्व 4) दक्षिण-पश्चिम Correct Answer: उत्तर-दक्षिण QID : 278 - बिजली की चमक गड़गड़ाहट की आवाज की तुलना में पहले क्यों दिखती है? Options: 1) गड़गड़ाहट गर्जन के करीब होती है। 2) प्रकाश निर्वात से गुजर सकता है। 3) प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक है। 4) ध्वनि की गति प्रकाश की गति से अधिक है। Correct Answer: प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक है। QID : 279 - कंप्यूटर के 'आईसी' चिप्स सामान्य तौर पर किससे बने होते हैं? Options: 1) टंगस्टन 2) सीसा 3) क्रोमियम 4) सिलिकॉन Correct Answer: सिलिकॉन QID : 280 - निम्नलिखित में से कौन सा किसी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? Options: 1) विंडोज 2) एम येस डोस 3) यूनिक्स 4) पेंटियम Correct Answer: पेंटियम QID : 281 - वह जल जिसमें जल्दी से साबुन का झाग नहीं बनता है, वह है __________. Options: 1) कठोर जल 2) मृदु जल 3) मिनरल वाटर 4) इनमें से कोई नहीं Correct Answer: कठोर जल QID : 282 - कार की बैटरी में कौन सा एसिड प्रयुक्त होता है? Options: 1) नाइट्रिक अम्ल 2) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 3) कार्बनिक अम्ल 4) सल्फुरिक अम्ल Correct Answer: सल्फुरिक अम्ल QID : 283 - विद्युत् लेपन मदद नहीं करता है ___________. Options: 1) चमकदार रूप देने में 2) जंग के विरुद्ध धातु को सुरक्षित रखने में 3) धातु को कठोर बनाने में 4) सतह को अच्छा टच देने में Correct Answer: धातु को कठोर बनाने में QID : 284 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? Options: 1) अम्ल के परिवर्तनीय हाइड्रोजन अणुओं की संख्या उसकी क्षारकता कहलाता है । 2) अम्ल में कम से कम एक हाइड्रोजन अणु होते हैं । 3) कुछ अम्लों में 20 से अधिक हाइड्रोजन अणु होते हैं । 4) सभी विकल्प सही हैं । Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं । QID : 285 - भोपाल गैस कांड के समय किस गैस का रिसाव हुआ था? Options: 1) मिथाइल आइसोसाइनेट 2) पोटेशियम आइसोथियोसाइनेट 3) सोडियम आइसोथियोसाइनेट 4) एथिल आइसोथियोसाइनेट Correct Answer: मिथाइल आइसोसाइनेट QID : 286 - ऑटोमोबाइल से उत्सर्जित सबसे खतरनाक धातु प्रदूषक कौन सा है? Options: 1) लोहा 2) कैडमियम 3) सीसा 4) पारा Correct Answer: सीसा QID : 287 - किस राज्य सरकार ने "खाद्य अधिकारिता योजना" शुरू की है? Options: 1) हिमाचल प्रदेश 2) पंजाब 3) जम्मू-कश्मीर 4) मिजोरम Correct Answer: जम्मू-कश्मीर QID : 288 - भारत के किस शहर से 'ग्राम उदय से भारत उदय अभियान' की शुरुआत की गई है? Options: 1) भोपाल 2) वाराणसी 3) कानपुर 4) नागपुर Correct Answer: No Correct Answer ( Benefit to all ) QID : 289 - टीकाकरण के आविष्कारक कौन थे? Options: 1) विलियम हर्शल 2) हेनरी फोर्ड 3) न्यूटन 4) एडवर्ड जेनर Correct Answer: एडवर्ड जेनर QID : 290 - किस खेल में 'आरबीआई' शब्द का प्रयोग किया जाता है? Options: 1) बॉक्सिंग 2) ब्रिज 3) पोलो 4) बेसबॉल Correct Answer: बेसबॉल QID : 291 - स्नूकर पहली बार किस देश में खेला गया था? Options: 1) ब्रिटेन 2) फ्रांस 3) भारत 4) रूस Correct Answer: भारत QID : 292 - प्रसिद्ध "रॉक गार्डन" निम्नलिखित में से कहाँ है? Options: 1) चेन्नई 2) चंडीगढ़ 3) अमृतसर 4) महाबलीपुरम Correct Answer: चंडीगढ़ QID : 293 - निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ओडीसा राज्य से है? Options: 1) कुचिपुड़ी 2) भरतनाट्यम 3) ओडिसी 4) मोहिनीअट्टम Correct Answer: ओडिसी QID : 294 - निम्नलिखित में से किस पुरस्कार को "एशिया का नोबेल पुरस्कार" कहा जाता है? Options: 1) गांधी शांति पुरस्कार 2) रमन मैगसेसे पुरस्कार 3) यू थांट पीस अवार्ड 4) इंदिरा गांधी पुरस्कार Correct Answer: रमन मैगसेसे पुरस्कार QID : 295 - अर्जुन पुरस्कार किसे प्रदान किया जाता है? Options: 1) सेना को 2) राजनेता को 3) खिलाड़ी को 4) लेखक को Correct Answer: खिलाड़ी को QID : 296 - पुस्तक 'सत्यार्थ प्रकाश' किस भाषा में लिखी गई थी? Options: 1) गुजराती 2) संस्कृत 3) हिंदी 4) अंग्रेजी Correct Answer: हिंदी QID : 297 - भारत ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के साथ ______ (सीईपीए) हस्ताक्षर किए हैं। Options: 1) यूएसए 2) जापान 3) सिंगापुर 4) जापान व सिंगापुर दोनों Correct Answer: जापान QID : 298 - निम्नलिखित में से कौन यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है? Options: 1) लिथुआनिया 2) नॉर्वे 3) फिनलैंड 4) स्वीडन Correct Answer: नॉर्वे QID : 299 - भारत का कालापानी और सुस्ता क्षेत्रीय विवाद किस देश के साथ है? Options: 1) बांग्लादेश 2) नेपाल 3) पाकिस्तान 4) भूटान Correct Answer: नेपाल QID : 300 - सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के तहत, भारत को _______________ नदियों के ऊपर विशेष अधिकार दिया गया है Options: 1) रावी 2) ब्यास 3) सतलुज 4) ये सभी Correct Answer: ये सभी |
Monday, 11 March 2019
General Awareness, GA, GS , previous year, railway , upsi , tte , ssc , hindi
Labels:
GA,
General Awareness,
gs,
hindi,
Part 1 previous year,
railway,
ssc,
tte,
upsi
Subscribe to:
Posts (Atom)