Monday 29 April 2019

मोहनजोदड़ो को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है , मृतको का टीला किसे कहा जाता है

Asked By : Bharat ( Ynot App )

मोहनजोदड़ो को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
A. जीवितों का टीला
B. कंकालों का टीला
C. दासों का टीला
D. मृतको का टीला

-------------------------------------------------------------
Answered By : Vibhav (Top Voted)

Correct Option : ( D ) मृतको का टीला

मोहन जोदड़ो का सिन्धी भाषा में अर्थ है " मुर्दों का टीला "। यह दुनिया का सबसे पुराना नियोजित और उत्कृष्ट शहर माना जाता है।

यह सिंघु घाटी सभ्यता का सबसे परिपक्व शहर है। यह नगर अवशेष सिन्धु नदी के किनारे सक्खर ज़िले में स्थित है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौनसा है

Asked By : Kamal ( Ynot App )

सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौनसा है ?
A. बुध
B. मंगल
C. शुक्र
D. पृथ्वी

-------------------------------------------------------------
Answered By : Niharika (Top Voted)

Correct Option : (C ) शुक्र

हमारे सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह है शुक्र. हालांकि बुध ग्रह सूरज के सबसे क़रीब है इसलिए उसे सबसे गर्म होना चाहिए लेकिन सूरज के इतने क़रीब होने की वजह से ही उसका वायुमंडल नष्ट हो चुका है. जबकि शुक्र का वायुमंडल मुख्यरूप से कॉर्बनडाइऑक्साइड से भरा हुआ है जो एक तरफ़ा रास्ते का काम करता है.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

ध्वनि की तीव्रता का मापक क्या है

Asked By : Teerath  ( Ynot App )

ध्वनि की तीव्रता के मापक को कहते हैं ?
A. डेसिबल
B. हॉर्स पावर
C. सेन्टीग्रेड
D. मिली ग्राम

-------------------------------------------------------------
Answered By : Himanshu (Top Voted)

Correct Option : (A )  डेसिबल

डेसीबेल (decibel / dB) एक लघुगणकी इकाई है जो प्रायः शक्ति और ध्वनि तीव्रता आदि भौतिक राशियों के लिये प्रयुक्त होती है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

पीलिया बीमारी किस का प्रतीक है , यकृत की बीमारी किसे कहते हैं

Asked By : Shikha  ( Ynot App )

पीलिया एक प्रतीक है ?
A. वृक्क की बीमारी का
B. यकृत की बीमारी का
C. अग्नाशय की बीमारी का
D. थायरॉइड की बीमारी का

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepti (Top Voted)

Correct Option : (B)  यकृत की बीमारी का

पीलिया, याने आँख और चमडी में पीलापन यह एक बीमारी है। यह पीला रंग खून मे स्थित हिमोग्लोबीन के टूटने पर निकलनेवाला बिलिरुबिन द्रव्य होता है। ज्यादातर पीलिया संक्रमण की बीमारी होती है जिसको हेपॅटाईटिस कहते है। लेकिन कुछ रोगीयों में यकृत उर्फ लिवर में पित्तरस को अटकाव होने से भी पीलिया होता है।

Diseases and their causes : रोग और उसके कारण के बारे में विस्तार से जानना है

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

राजा मेघवर्मन ने किस स्थान पर भगवान बुद्ध का मंदिर बनवाने के लिए समुन्द्रगुप्त से अनुमति मांगी थी

Asked By : Renu ( Ynot App )

श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने किस स्थान पर भगवान बुद्ध का मंदिर बनवाने के लिए समुन्द्रगुप्त से अनुमति मांगी थी ?

A. प्रयाग
B. बोधगया
C. कुशीनगर
D. अमरावती

-------------------------------------------------------------
Answered By : Danish (Top Voted)

Correct Option : ( B ) बोधगया

बोधगया' में बराबर की पहाडि़यों में सात गुफ़ाएँ हैं, जिनमें तीन को अशोक ने आजीविकों को दान कर दिया था।

श्रीलंका के शासक मेघवर्मन ने समुद्रगुप्त की अनुमति से बोधगया में एक बौद्ध-विहार बनवाया था। बराबर पहाड़ी से प्राप्त एक अभिलेख में मौखरि शासक अनन्तवर्मन का वर्णन है

बोधगया के ताराडीह से पाल कालीन अवशेष प्राप्त हुए हैं। गया के समीप ही सोनपुर से कुषाणों के अवशेष मिले हैं। गया की यात्रा चीनी यात्रियों फ़ाह्यान तथा ह्वेनसांग ने भी की थी।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

एशियाई खेलों मे 400 मीटर की दौड मे स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है

Asked By : Renu ( Ynot App )

एशियाई खेलों मे 400 मीटर की दौड मे स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
(A) एम. एल. वल्सम्मा
(B) पी. टी. उषा
(C) कमलजीत संधू
(D) के. मल्लेश्वरी

-------------------------------------------------------------
Answered By : Hari (Top Voted)

Correct Option :(C)  कमलजीत संधू

कमलजीत संधू एक पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1970 बैंकाक एशियाई खेलों में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। वह 57.3 सेकंड में दूरी पर थी।

वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं। वह भारत के पंजाब राज्य से है । 1971 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार मिला।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

वह पहला भारतीय सिपाही कौन था , जिसने चर्बी वाले कारतुस का प्रयोग करने से इंकार कर किया

Asked By : Akmal( Ynot App )

वह पहला भारतीय सिपाही कौन था , जिसने चर्बी वाले कारतुस का प्रयोग करने से इंकार कर किया ?
A. मंगल पाण्डे
B. शिव राम
C. हरदेव
D. अब्दुल रहीम

-------------------------------------------------------------
Answered By : Urmila (Top Voted)

Correct Option : ( A ) मंगल पाण्डे

मंगल पाण्डेय एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वोे ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे। तत्कालीन अंग्रेजी शासन ने उन्हें बागी करार दिया जबकि आम हिंदुस्तानी उन्हें आजादी की लड़ाई के नायक के रूप में सम्मान देता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

Search Any topic , section , query