Wednesday 1 May 2019

रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी

Asked By : Gaurav ( Ynot App )

" रामकृष्ण मिशन " की स्थापना किसने की ?

A. विवेकानंद
B. राजा राममोहन राय
C. केशवचन्द्र सैन
D. रामकृष्ण परमंहस

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepti(Top Voted)

Correct Option : (A)  विवेकानंद

रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1 मई सन् 1897 को रामकृष्ण परमहंस के परम् शिष्य स्वामी विवेकानन्द ने की। इसका मुख्यालय कोलकाता के निकट बेलुड़ में है। इस मिशन की स्थापना के केंद्र में वेदान्त दर्शन का प्रचार-प्रसार है। रामकृष्ण मिशन दूसरों की सेवा और परोपकार को कर्म योग मानता है जो कि हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण सिद्धान्त है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है , हिमोग्लोबिन

Asked By : Harshit  ( Ynot App )

रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है ?
(A) प्लाज्मा
(B) डब्लू बी सी
(C) आर बी सी
(D) हिमोग्लोबिन
-------------------------------------------------------------
Answered By : Damini(Top Voted)

Correct Option : (D) हिमोग्लोबिन

मनुष्य के खून का रंग एक प्रोटीन - हीमोग्लोबिन के कारण लाल होता है. हीमोग्लोबिन में लाल-रंग के घटक होते हैं जिन्हें हीम कहा जाता है. हीम का काम रक्त प्रवाह के साथ ऑक्सीजन को लाना- ले जाना होता है. जरा गहराई से समझें तो हीम में मौजूद आयरन ऑक्सीजन से क्रिया करता है और इनके मेल से बनने वाला अणु (मॉलेक्यूल) ही फेफड़ों से शरीर के अन्य अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाता है.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

क्या अंबेडकर भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल नहीं थे

Asked By : Kiran  ( Ynot App )

निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल नहीं था ?

A. महात्मा गांधी
B. सरदार पटेल
C. जवाहरलाल नेहरू
D. बी . आर . अम्बेडकर

-------------------------------------------------------------
Answered By : Karishma (Top Voted)

Correct Option : (  D ) . बी . आर . अम्बेडकर

- बी . आर . अम्बेडकर भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल नहीं था

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

भारत में हिमालय श्रेणी का सर्वोच्च शिखर कंचनजंगा किस राज्य मे स्थित है

Asked By : Balia ( Ynot App )

भारत में हिमालय श्रेणी का सर्वोच्च शिखर कंचनजंगा किस राज्य मे स्थित है ?
(A) असोम
(B) उत्तराखण्ड
(C) सिक्किम
(D) अरुणांचल प्रदेश

-------------------------------------------------------------
Answered By : Himani (Top Voted)

Correct Option : (C) सिक्किम

कंचनजंघा (नेपाली:कंचनजंघा Kanchanjaŋghā), (लिम्बू: सेवालुंगमा) विश्व की तीसरी सबसे ऊँची पर्वत चोटी है, यह सिक्किम के उत्तर पश्चिम भाग में नेपाल की सीमा पर है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

किस शासक ने सोने-चांदी के बदले तांबे के सिक्के चलाए थे

Asked By : Harsh ( Ynot App )

निम्न में से किस शासक ने सोने-चांदी के बदले तांबे के सिक्के चलाए थे ?

A. अलाउद्दीन खिलजी ने
B. मुहम्मद तुगलक ने
C. रजिया सुल्ताना ने
D. बलबन ने

-------------------------------------------------------------
Answered By : Tanya (Top Voted)

Correct Option : ( B)  मुहम्मद तुगलक ने

मुहम्मद तुगलक ने सोने-चांदी के बदले तांबे के सिक्के चलाए थे

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

भारत में 1612 ई . में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां स्थापित की थी

Asked By : Priya ( Ynot App )

भारत में 1612 ई . में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां स्थापित की थी ?

A. गोवा
B. बंगाल में हुगली
C. अर्काट
D. सूरत

-------------------------------------------------------------
Answered By : Leena(Top Voted)

Correct Option : ( D )  सूरत

अंग्रेजों द्वारा अपनी प्रथम फैक्ट्री सूरत में लगाई गई थी,  अंग्रेजों द्वारा अपनी प्रथम फैक्ट्री लगाने की अनुमति जहांगीर द्वारा प्राप्त की गई थी, अंग्रेजों द्वारा अपनी प्रथम फैक्ट्री 1608 ईस्वी में लगाई गई थी यह फैक्ट्री व्यापारिक फैक्ट्री थी |

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

मानव में साँस वर्णक कौन सा है

Asked By : Uttam  ( Ynot App )

मानव में साँस वर्णक कौन सा है ?
(a) एजाइम
(b) ग्लूकोज
(c) क्लोरोफिल
(d) हीमोग्लोबिन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima (Top Voted)

Correct Option : (d) हीमोग्लोबिन

साँस लेना हमारे लिए एक कुदरती बात है और हममें से ज़्यादातर लोग शायद ही इस पर ध्यान देते हों।

लेकिन हीमोग्लोबिन के बिना हमारा साँस लेना नामुमकिन है। यह जटिल अणु हमारे सृष्टिकर्ता के हाथ की बेमिसाल कारीगरी का एक सबूत है। हमारे शरीर में मौजूद 300 खरब लाल रक्‍त कोशिकाओं की हरेक कोशिका में यह पाया जाता है।

हीमोग्लोबिन का काम है, फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर शरीर के ऊतकों तक पहुँचाना। हीमोग्लोबिन के बिना हम पल-भर भी ज़िंदा नहीं रह सकते।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Search Any topic , section , query