Wednesday 1 May 2019

सांची किस कला व मूर्तिकला  का निरूपण करता है

Asked By : Prashant( Ynot App )

सांची किस कला व मूर्तिकला  का निरूपण करता है ?
A. जैन
B. बौद्ध
C. मुस्लिम
D. ईसाई

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima(Top Voted)

Correct Option : ( B ) बौद्ध

साँची विदिशा से लगभग 9 कि.मी. दक्षिण-पश्चिम में बिना और भोपाल के मध्य है।

कला और शिल्पकारी के दृष्टि से भारतीय बौद्ध तीर्थों में इसका आज उतना ही महत्व है जितना तब था जब की यह बौद्ध धर्मावलंबियों का प्रमुख केंद्र था।

सादियों तक यह बौद्ध स्मारकों में अपनी बुलन्दियों के लिए विश्वविख्यात था। यहा प्राप्त अभिलेखो से यह ज्ञात होता है की, इस स्थल का प्राचीन नाम काकणाय या काकणाव था।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

बौद्ध शिक्षा का केन्द्र कौन सा था

Asked By : Prem( Ynot App )
बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था ?
A. विक्रमशिला
B. वाराणसी
C. गिरनार
D. उज्जैन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Malini(Top Voted)

Correct Option : ( A )  विक्रमशिला

उच्च शिक्षा में धार्मिक विषयों के अलावा अन्य विषय भी शामिल थे, और इसका केन्द्र बौद्ध विहार ही था। इनमें से सबसे प्रसिद्ध, बिहार का नालन्दा विश्वविद्यालय था।

अन्य शिक्षा के प्रमुख केन्द्र विक्रमशिला और उद्दंडपुर थे। ये भी बिहार में ही थे। इन केन्द्रों में दूर-दूर से, यहाँ तक की तिब्बत से भी, विद्यार्थी आते थे।

यहाँ शिक्षा नि:शुल्क प्रदान की जाती थी। इन विश्वविद्यालयों का खर्च शासकों द्वारा दी गई मुद्रा और भूमि के दान से चलता था। नालन्दा को दो सौ ग्रामों का अनुदान प्राप्त था। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है

Asked By : Leena  ( Ynot App )

निम्नलिखित मे से कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है ?

(A) नर्मदा
(B) यमुना
(C) कोसी
(D) सोन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima (Top Voted)

Correct Option :  (C)  कोशी नदी

कोशी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है और बिहार में भीम नगर के रास्ते से भारत में दाखिल होती है। इसमें आने वाली बाढ से बिहार मेंबहुत तबाही होती है जिससे इस नदी को 'बिहार का अभिशाप' कहा जाता है। इसके भौगोलिक स्वरूप को देखें तो पता चलेगा कि पिछले 250 वर्षों में 120 किमी का विस्तार कर चुकी है।

Rivers of india : भारत की नदियों के बारे में विस्तार से जाने

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

भारत मे सम्पत्ति का अधिकार अब क्या हो गया है

Asked By : Renu ( Ynot App )

भारत मे सम्पत्ति का अधिकार अब रह गया है ?
(A) संवैधानिक अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) कानूनी अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार

Hints - संविधान के निर्माताओं ने संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल किया था लेकिन 1978 में 44 वें संशोधन के जरिए यह छीन लिया गया। हालांकि, अब अनुच्छेद 300 ए के जरिए संपत्ति के अधिकार को संवैधानिक दर्जा दिया जा चुका है, जो कहता है, 'किसी को भी संपत्ति के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।'

-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)

Correct Option : 2 (कबीर )

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

मुख्य निर्वाचन आयुक्त , निर्वाचन आयोग का चैयरमैन कौन होता है

Asked By : Priya  ( Ynot App )

निर्वाचन आयोग का चैयरमैन कौन होता है ?
A. राष्ट्रपति
B. उपराष्ट्रपति
C. प्रधानमंत्री
D. मुख्य निर्वाचन आयुक्त

-------------------------------------------------------------
Answered By : Danish(Top Voted)

Correct Option : ( D)  मुख्य निर्वाचन आयुक्त

भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त भारतीय चुनाव आयोग का प्रमुख होता है और भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से राष्ट्र और राज्य के चु्नाव करवाने का जिम्मेदार होता हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है।

मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 साल, जो पहले हो, का होता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

भारत का सबसे वन अच्छादित प्रदेश है

Asked By : Radhey ( Ynot App )

भारत का सबसे वन अच्छादित प्रदेश है ?
A) गुजरात
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya (Top Voted)

Correct Option :B) मध्य प्रदेश

विविध जंगलों सहित प्राकृतिक संसाधनों के मामले में मध्य प्रदेश भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक है।

कुल 3.08 वर्ग किलोमीटर (अर्थात, 94,689 वर्ग किमी) में से 30.72 प्रतिशत क्षेत्र पर वन फैला हुआ है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

चौरा - चौरी नामक प्रसिद्ध स्थल कहां है

Asked By : Brijesh   ( Ynot App )

चौरा - चौरी नामक प्रसिद्ध स्थल कहां है ?
A. गोरखपुर
B. लखनउ
C. इलाहाबाद
D. आगरा

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima(Top Voted)

Correct Option : ( A ) गोरखपुर

चौरी चौरा, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास का एक कस्बा है जहाँ 5 फ़रवरी 1922 को भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार की एक पुलिस चौकी को आग लगा दी थी जिससे  छुपे हुए 22 पुलिस कर्मचारी जिन्दा जल के मर गए थे। इस घटना को चौरीचौरा काण्ड के नाम से जाना जाता है। इसके परिणामस्वरूप गांधीजी ने कहा था कि हिंसा होने के कारण असहयोग आन्दोलन उपयुक्त नहीं रह गया है और उसे वापस ले लिया था

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Search Any topic , section , query