Monday 8 June 2020

india monument at one place ,

हमे सिर्फ इस्लामिक स्थापत्य पढ़ाई गयी, यह देखिये हजारो वर्ष पहले पहाड़ को काटकर कैसे अद्भुत भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया है । हमने आधुनिक काल मे भी ऐसा कौई चमत्कार नही किया है।
पहाड़ो को काटना, उसी पहाड़ो की सरंचना से पिल्लर तैयार करना, उसमे फिर नक्काशी भी निकालना, उन्ही पहाड़ो से फिर मूर्तिया भी बनाना, लेकिन पहाड़ो को कोई नुकसान भी नही होना, ओर सबसे बड़ी बात, आजतक इनका जैसा बनाया था, वैसा का वैसा सुरक्षित रहना ....

यह क्या विश्व का सबसे बड़ा आश्चर्य नही है ???

निवेदन - हमारी संस्कृति और कला का जन जन तक प्रचार करना हमारा ही कर्तव्य है ।

बादामी गुफाएं ( कर्नाटक )







----------------------


#गीजा का #पिरामिड, #पीसा की झुकी #मीनार के बारे में तो सुना होगा लेकिन इसके बारे में नहीं सुना..
                क्योकिं हमारे वामपंथी #इतिहासकारों ने हमारे #पूर्वजों के ऐसे #अविश्वसनीय कौशल और #बलिदान को हमारी आने वाली #पीढ़ियों तक पहुँचने से रोक रखा है ।

आइये हम संसार को विश्वगुरु भारत की महान सभ्यता को दिखायें..

(#चित्रदुर्ग, #कर्नाटक)

#जय_श्रीराम_मित्रो







-------------------------------------


कीर्ती स्तम्भ चित्तौड़गढ़, दुनिया में इससे खूबसूरत शायद ही कोई और स्तम्भ हो। लेकिन इतिहासकारों की आँखें ये देख ही नहीं पाई .




-----------------------------------


india monument at one place


इन तस्वीरों के माध्यम से मैं सिद्ध कर सकता हूं कि भारत केवल ताजमहल और लाल किला नहीं है। आज केवल और केवल हम तस्वीरों के माध्यम से ही बातें करेंगे। इनमें से जिन तस्वीरों के बारे में आप जानते हैं हमें बताएं।
आगे आने वाली पोस्ट में हम आपको इन सभी मंदिरों तथा स्थलों के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इन अद्भुत जानकारियों को पाने के लिए इस पेज को लाइक एवं फॉलो अवश्य करें।







































































.















.



.

















































■○■○■•□•■■•■□•♤○■•♤•□•♤•□•♤■■□□


पहाड़ो को खोदकर बनाई गई #भाजा एवम् #कारला की गुफाएं ( लुनावाला महाराष्ट्र )










No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query