Asked By : Priya(Ynot App)
आर्यों के मूल निवास स्थान के बारे में सर्वाधिक मान्य मत कौन-सा है?
□ दक्षिणी रूस
□मध्य एशिया में बैक्ट्रिया
□ भारत में सप्त सिंघव प्रदेश
□ मध्य एशिया का पामीर क्षेत्र
-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya(Top Voted)
Correct Option : 2 ( मध्य एशिया में बैक्ट्रिया)
बैक्ट्रिया विशाल सीरियन साम्राज्य का एक प्रान्त था और वहाँ का शासन करने के लिए सीरियन सम्राटों की ओर से क्षत्रपों की नियुक्ति की जाती थी।
इस प्रदेश की आबादी में 'ग्रीक' (यवन) लोगों का महत्त्वपूर्ण स्थान था।
210 ई. पू. के लगभग विशाल मौर्य साम्राज्य की शक्ति क्षीण हो गई और कलिंग, आन्ध्र प्रदेश आदि अनेक देश उसकी अधीनता से मुक्त होकर स्वतंत्र हो गए थे