Monday, 29 April 2019

कौन - सा शासक दास, गुलाम राजवंश से संबंधित है , इल्तुतमिश का शासन काल

Asked By : Kavita ( Ynot App )

निम्नलिखित में से कौन - सा शासक दास, गुलाम राजवंश से संबंधित है ?
A. इल्तुतमिश
B. हुमायूं
C. अकबर
D. शाहजहाँ

-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya(Top Voted)

Correct Option : ( A ) . इल्तुतमिश

शम्सुद्दीन इल्तुतमिश दिल्ली सल्तनत में ग़ुलाम वंश का एक प्रमुख शासक था। वंश के संस्थापक कुतुब-उद-दीन ऐबक के बाद वो उन शासकों में से था जिससे दिल्ली सल्तनत की नींव मजबूत हुई। वह ऐबक का दामाद भी था। उसने 1211 इस्वी से 1236 इस्वी तक शासन किया।


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


हिन्दी की कितनी उप भाषाएँ है

Asked By : Umesh ( Ynot App )

Q. हिन्दी की कितनी उप भाषाएँ है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:

-------------------------------------------------------------
Answered By : Kiran (Top Voted)

Correct Option :(C) पाँच

हिंदी भाषा की 5 उपभाषाएँ है।
1. पश्चिमी हिंदी- खड़ी बोली , ब्रज भाषा, बांगरू, बुंदेली, कन्नौजी
2. पूर्वी हिंदी – अवधि , बघेली, छत्तीसगढ़ी
3. राजस्थानी – मारवाड़ी, मेवाड़ी, ढूढाडी,हाड़ोती,मेवाती,वागड़ी, मालवी
4. पहाड़ी- गढ़वाली, कुमायूंनी,पश्चिमी पहाड़ी
5. बिहारी – भोजपुरी, मैथिली, मगही


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


पृथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है

Asked By : Indu ( Ynot App )

पृथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है ?
(a) वायु की उपस्थिति के कारण
(b) जल की उपस्थिति के कारण
(c) काली मिट्टी की उपस्तिथि के कारण
(d) इनमे से कोई नही

-------------------------------------------------------------
Answered By : Malik (Top Voted)

Correct Option : (b) जल की उपस्थिति के कारण

पृथ्वी को नीला ग्रह इसीलिये कहा जाता है क्यूकि पृथ्वी का कुल 72 प्रतिशत भाग जल से ढका है और इसे अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी सागर के वजह से नीली दिखती है।

इसलिए पृथ्वी को नीला ग्रह कहते है।


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


कौन सी एक सबसे बडी संसदीय समिति है, समिति क्या है

Asked By : Uttkarsh ( Ynot App )

निम्नलिखित मे से कौन सी एक सबसे बडी संसदीय समिति है ?
(A)  लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) सरकारी उपक्रम समिति
(D) याचिका समिति

-------------------------------------------------------------
Answered By : Hema (Top Voted)

Correct Option : (B) प्राक्कलन समिति

प्राक्कलन समिति संसद के वित्तीय कार्यों में सहायता करने के लिए बनाई गई स्थायी समितियों में से एक प्राक्कलन समिति है।

1950 में तत्कालीन वित्त मंत्री जॉन मथाई की सिफारिश पर इसका गठन किया गया, जिसमें 30 सदस्य हैं, जिनका चुनाव लोकसभा सदस्यों में से एकल संक्रमणीय मत के द्वारा होता और इसके अध्यक्ष का चुनाव लोकसभा अध्यक्ष इन सदस्यों में से करते हैं। जो सत्तारुढ़ दल का होता है।


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


मोहनजोदड़ो कहा स्थित है , मोहनजोदड़ो की खोज करता

Asked By : Soniya ( Ynot App )

मोहनजोदड़ो कहा स्थित है ?
A. पंजाब
B. सिंध
C. गुजरात
D. उत्तर प्रदेश

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima(Top Voted)

Correct Option : ( B )  सिंध

मोहन जोदड़ो का सिन्धी भाषा में अर्थ है " मुर्दों का टीला "। यह दुनिया का सबसे पुराना नियोजित और उत्कृष्ट शहर माना जाता है। यह सिंघु घाटी सभ्यता का सबसे परिपक्व शहर है। यह नगर अवशेष सिन्धु नदी के किनारे सक्खर ज़िले में स्थित है।

मोहन जोदड़ो शब्द का सही उच्चारण है 'मुअन जो दड़ो'। इसकी खोज राखालदास बनर्जी ने 1922 ई. में की।



Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा

Asked By : Himanshu ( Ynot App )

महात्मा गांधी को सर्वप्रथम " राष्ट्रपिता " किसने कहा ?
A. वल्लभ भाई पटेल
B. सी . राजगोपालाचारी
C. सुभाष चन्द्र बोस
D. जे . एल . नेहरू

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepika(Top Voted)

Correct Option : (C)  सुभाष चन्द्र बोस

महात्मा गांधी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने 'राष्ट्रपिता' कहकर संबोधित किया था।

4 जून 1944 को सिंगापुर रेडिया से एक संदेश प्रसारित करते हुए 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी कहा था।


Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


मोहनजोदड़ो को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है , मृतको का टीला किसे कहा जाता है

Asked By : Bharat ( Ynot App )

मोहनजोदड़ो को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
A. जीवितों का टीला
B. कंकालों का टीला
C. दासों का टीला
D. मृतको का टीला

-------------------------------------------------------------
Answered By : Vibhav (Top Voted)

Correct Option : ( D ) मृतको का टीला

मोहन जोदड़ो का सिन्धी भाषा में अर्थ है " मुर्दों का टीला "। यह दुनिया का सबसे पुराना नियोजित और उत्कृष्ट शहर माना जाता है।

यह सिंघु घाटी सभ्यता का सबसे परिपक्व शहर है। यह नगर अवशेष सिन्धु नदी के किनारे सक्खर ज़िले में स्थित है।



Download Yvid : Create Amazing video from your images : for you Gilrfriend , Birthday , Marriage ,GoodMorning Message


Search Any topic , section , query