Wednesday, 1 May 2019

भारत मे योजना निर्माण के क्या उद्देश्य है

Asked By : Priya ( Ynot App )

भारत मे योजना निर्माण के क्या उद्देश्य है ?
(A) राष्ट्रीय आय मे वृद्धि
(B) आय और सम्पत्ति मे असमानताओ को घटाना
(C) निर्धनता उन्मूलन
(D) उपरोक्त सभी

-------------------------------------------------------------
Answered By : Garima (Top Voted)

Correct Option : (D) उपरोक्त सभी

गांव की ओर एक कदम' की नीति को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने 16 दिसंबर, 2005 को 'भारत निर्माण योजना' नाम की एक नई योजना की शुरूआत की।

इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास करना है। इस योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना को लागू करने की अवधि चार साल के लिए निर्धारित की गयी है जिसका अनुमानित व्यय लगभग 174000 करोड़ रुपये का है। यह योजना मुख्यत: 6 क्षेत्रों पर केंद्रित थी, जिसमें बिजली, पानी सड़क, सिंचाई, दूरसंचार और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में आवास शामिल था।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है , महबूब-उल-हक कौन थे

Asked By : Rakhi ( Ynot App )

मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है ?
(A) एडम स्मिथ
(B) अमर्त्य सेन
(C) महबूब-उल-हक
(D) कीन्स

-------------------------------------------------------------
Answered By : Bhanu (Top Voted)

Correct Option : (C) महबूब-उल-हक

महबूब उल हक पाकिस्‍तानी अर्थशास्‍त्री व कराची विश्‍वविद्यालय में माइक्रो अर्थशास्‍त्र के प्रोफेसर थे. उन्‍हें मानव विकास सिद्धांत या ह्यूमन डेवलपमेंट थ्‍योरी या एचडीपी का प्रेणता तथा मानव विकास रपट एचडीआर का संस्‍थापक माना जाता है.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

गुलबदन बेगम किसकी पुत्री थी , गुलबदन के द्वारा लिखी गई किताब

Asked By : Ritesh  ( Ynot App )

गुलबदन बेगम पुत्री थी ?
A. बाबर की
B. हुमायूं की
C. शाहजहां की
D. औरंगजेब की

-------------------------------------------------------------
Answered By : Arshad (Top Voted)

Correct Option :  A. (  बाबर की )

गुलबदन बेगम बाबर की बेटी थी। उसे अपने सौतेले भाई हुमायूं के जीवन चित्रण हुमायूं नामा की लेखक के रूप में जाना जाता है

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

पंचायतो के चुनाव हेतु निर्णय लेने का अधिकार किसे प्राप्त है

Asked By : Teerath ( Ynot App )

पंचायतो के चुनाव हेतु निर्णय लेने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(A) राज्य सरकार
(B) केन्द्र सरकार
(C) चुनाव आयोग
(D) ग्राम पंचायत

-------------------------------------------------------------
Answered By : Neetu (Top Voted)

Correct Option :(A) राज्य सरकार

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 में राज्यों को पंचायतों के गठन का निर्देश दिया गया हैं।

1991मैं संविधान में 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 करके पंचायत राज संस्था को संवैधानिक मान्यता दे दी गयी हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गयाn

सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है

Asked By : Bhanu ( Ynot App )

सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

(A) इलाहाबाद में
(B) हाजीपुर में
(C) चेन्नई में
(D) गोरखपुर में
(E) इनमे से कोई नही

-------------------------------------------------------------
Answered By : Ragni (Top Voted)

Correct Option : (D) गोरखपुर में

गोरखपुर जंक्शन दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है।

कई सालों से पेंडिंग यार्ड के री-मॉडलिंग का काम सात अक्टूबर 2013 को पूरा होने के बाद इसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने सर्टिफिकेट दिया है।

जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो की संयुक्त लंबाई 1366.4 मीटर है, जो कि दुनिया में किसी भी प्लेटफार्म से सबसे ज्यादा है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

लक्षद्वीप समूह कहां स्थित है

Asked By : Kamal  ( Ynot App )

लक्षद्वीप समूह स्थित है ?
A. कच्छ की खाड़ी में
B. अरब सागर में
C. मन्नार की खाडी में
D. बंगाल की खाड़ी में

-------------------------------------------------------------
Answered By : Umesh(Top Voted)

Correct Option : ( B )  अरब सागर में

लक्षद्वीप भारत के दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर में स्थित एक भारतीय द्वीप-समूह है। इसकी राजधानी कवरत्ती है।

समस्त केन्द्र शासित प्रदेशों में लक्षद्वीप सब से छोटा है।

लक्षद्वीप द्वीप-समूह की उत्तपत्ति प्राचीनकाल में हुए ज्वालामुखीय विस्फोट से निकले लावा से हुई है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था , लार्ड कर्जन

Asked By : Harsh ( Ynot App )

वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?
A. लार्ड कर्जन
B. लार्ड डफरिन
C. लार्ड हार्डिग
D. लार्ड मिण्टो

-------------------------------------------------------------
Answered By : Danish (Top Voted)

Correct Option :( A ) लार्ड कर्जन

बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय लार्ड कर्जन के द्वारा किया गया था। एक मुस्लिम बहुल प्रान्त का सृजन करने के उद्देश्य से ही भारत के बंगाल को दो भागों में बाँट दिये जाने का निर्णय लिया गया था। बंगाल-विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ। इतिहास में इसे बंगभंग के नाम से भी जाना जाता है। यह अंग्रेजों की "फूट डालो - शासन करो" वाली नीति का ही एक अंग था। अत: इसके विरोध में 1908 ई. में सम्पूर्ण देश में `बंग-भंग' आन्दोलन शुरु हो गया। इस विभाजन के कारण उत्पन्न उच्च स्तरीय राजनीतिक अशांति के कारण 1911 में दोनो तरफ की भारतीय जनता के दबाव की वजह से बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्से पुनः एक हो गए।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Search Any topic , section , query