Wednesday 1 May 2019

लक्षद्वीप समूह कहां स्थित है

Asked By : Kamal  ( Ynot App )

लक्षद्वीप समूह स्थित है ?
A. कच्छ की खाड़ी में
B. अरब सागर में
C. मन्नार की खाडी में
D. बंगाल की खाड़ी में

-------------------------------------------------------------
Answered By : Umesh(Top Voted)

Correct Option : ( B )  अरब सागर में

लक्षद्वीप भारत के दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर में स्थित एक भारतीय द्वीप-समूह है। इसकी राजधानी कवरत्ती है।

समस्त केन्द्र शासित प्रदेशों में लक्षद्वीप सब से छोटा है।

लक्षद्वीप द्वीप-समूह की उत्तपत्ति प्राचीनकाल में हुए ज्वालामुखीय विस्फोट से निकले लावा से हुई है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query