Wednesday, 1 May 2019

भारत मे सम्पत्ति का अधिकार अब क्या हो गया है

Asked By : Renu ( Ynot App )

भारत मे सम्पत्ति का अधिकार अब रह गया है ?
(A) संवैधानिक अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) कानूनी अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार

Hints - संविधान के निर्माताओं ने संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल किया था लेकिन 1978 में 44 वें संशोधन के जरिए यह छीन लिया गया। हालांकि, अब अनुच्छेद 300 ए के जरिए संपत्ति के अधिकार को संवैधानिक दर्जा दिया जा चुका है, जो कहता है, 'किसी को भी संपत्ति के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।'

-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)

Correct Option : 2 (कबीर )

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query