Saturday 18 May 2019

न्यूनतम आरक्षित प्रणाली के तहत,  भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण के लिए कितनी संपत्ति बनाये रखना होता है

Asked By : Neha   ( Ynot App )

Under the minimum reserve system, the Reserve Bank of India as the sole authority of note issue is required to maintain assets worth not less than

न्यूनतम आरक्षित प्रणाली के तहत,  भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण के लिए भारत की एकमात्र संस्था है, को _____________ संपत्ति बनाये रखना होता है.

(a) 115 crores of rupees
(b) 85 crores of rupees
(c) 200 crores of rupees
(d) 210 crores of rupees

-------------------------------------------------------------
Answered By : Sandeep  (Top Voted)

Correct Answer:(c) 200 crores of rupees

Under the Minimum Reserve System, the RBI has to keep a minimum reserve of Rs 200 crore comprising of gold coin and gold bullion and foreign currencies. Out of the total Rs 200 crores, Rs115 crore should be in the form of gold coins or gold bullion.

न्यूनतम रिजर्व सिस्टम के तहत, RBI को सोने के सिक्के और सोने के बुलियन और विदेशी मुद्राओं से युक्त न्यूनतम 200 करोड़ रुपये रखने होंगे। कुल 200 करोड़ रुपये में से, 115 करोड़ रुपये सोने के सिक्कों या सोने के बुलियन के रूप में होने चाहिए।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query