Book Selling Business ( Retail / Online )
किताबों का व्यापार कमीशन बेस पर आधारित होता है जैसे
जैसे स्कूलों की किताब पर उनका कुछ फिक्स कमीशन होता है ( 15 % - 30% )
जैसे :
2019 ( arihant in class 10 ,11 ,12 -
30 % commision होता है )
राजीव पब्लिकेशन में - 10%
ncert me कुछ भी नहीं
Competion Books
कंपटीशन की किताबों में लगभग लगभग 50% का कमीशन होता है इस कमीशन से वह sell नहीं कर पाते आपसी कंपटीशन की वजह से
जैसे
अरिहंत (Arihant ) की कंपटीशन मैं 50% का कमीशन होता है जबकि लुसेंट में 36 से 38% का कमीशन होता है वही पत्रिकाओं में 50% का कमीशन होता है |
पर इन किताबों में एक रिस्क (risk) यह होता है कि इन्हें खरीदना पड़ता है जो कि वापस नहीं हो सकती अगर बिक्री ना हो इसलिए अक्सर आपने देखा होगा कभी-कभी दुकानों में कुछ बुके अवेलेबल नहीं रहती क्योंकि उनको डर रहता है कि कहीं वह ले आए और इसकी बिक्री ना हो तो उनके पैसे नहीं प्राप्त हो पाएंगे
(Copies )
कॉपियों में वह अक्सर seller अपनी ही प्रिंट करवाते हैं इसमें उनकी ठीक कमीशन (commision) प्राप्त हो जाता है | कॉपिया हर दुकान में अलग प्रकार की होती हैं तथा उनके page quality अलग प्रकार के होते हैं इसी वजह से वह अपने हिसाब से प्रॉफिट (profit ) निकाल लेते हैं
[ कॉपियां के exact margin अथवा quality , price अथवा किसी भी तरह की जानकारी के लिए हमें संपर्क करें , मैसेज डाल के हमें बताएं
]
याद रहे कॉपिया बल्क में लेनी पड़ती हैं माननीय 10000 से 15000 की मिनिमम print का आर्डर देना पड़ता है
इनमें आप प्रिंट अपने अनुसार करवा सकते हैं अपना name अपना price आदि
कॉपियों में लगभग आप मानिए तो ₹20 से ₹40 के आसपास आप प्रत्येक copy में कमीशन कमा सकते हैं
अथवा डीलर से अगर आपको कॉपियां लेंगे तो वह आपको क्वालिटी अच्छी नहीं देंगे तथा मार्जिन जिसमें आपके नहीं निकलेगा
साथ ही रफ कॉपी वगैरह में उनको ₹4 से ₹5 का कमीशन मिलता है बस बेचने वालों को
अगर जो बड़ा सप्लायर है
उसे से एक रफ में ₹1 - ₹2 की कमाई होती है पर प्रति कट्ठे (bundle ) में 30 से ₹40 की कमाई होती है और वह प्रति कट्ठा ही बेचा करते हैं
1 कट्ठे (bundle ) में 20 से 30 कॉपिया होती हैं
(Question Bank )
इसी तरह अन्य किताबें जैसे कि क्वेश्चन बैंक (Question Bank ) जो कि परीक्षा के वक्त किसी एग्जाम के वक्त ज्यादा डिमांड में होती हैं वह 50% के आसपास डीलर से प्राप्त हो जाती हैं और दुकानदारों से ₹20 से ₹30 उसमें मुनाफा कमाने की कोशिश करता है
[अगर आपको अपने शहर की डीलर अथवा किसी के बारे में और जानना हो तो आप हमें मैसेज में जरूर बताएं ]
कॉपी किताबें टैक्स के अंदर दायरे में नहीं आती हैं इसीलिए इस बिजनेस में टैक्स वगैरह का कोई बहुत बड़ा योगदान नहीं होता
हां किताबों के अलावा कोई अन्य चीजें जैसे कि प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स वगैरह आदि भी अगर बेचते हैं तो वह सब तो टैक्स के दायरे में आते हैं
किताबों को आप ऑनलाइन किसी भी रूप में सेल कर सकते हैं टैक्स आपसे कहीं नहीं लिया जाएगा
इसमें आप स्टेशनरी (stationary) के आइटम भी कर सकते हैं
स्टेशनरी का सामान स्टेशनरी (stationary) के डीलर से आपको मिलेगा
जैसे कि कैमलिन (camelin) , Doms , Apsars इसमें आपको ठीक मुनाफा मिल जाता है
साथी आप एग्जीक्यूटिव फाइल्स (executive files ) वगैरा भी रख सकते हैं ं उसमें भी आप को अच्छा-खासा मुनाफा मिल जाता है पर उसके अलग सप्लायर होते हैं
दोस्तों किसी भी बिजनेस को करने से पहले आप Audience , Sale , क्या Item बिकते हैं क्या नहीं बिकते आप उसकी बहुत अच्छी research और even आपको 6 से 7 महीने पहले से ही try करना चाहिए otherwise आप बहुत सही तरह से अपने आप को नहीं बना पाएंगे और शुरुआती हमेशा confusion से भरा होता है
किताबों के व्यापार के सुनहरे दिन
May ( cbse ) , (June - July) (UP BOARD)
यह समय होता है जब स्कूलों में बच्चों के एडमिशन (Admision) की शुरुआत होती है इस समय किताब दुकानदार अक्सर स्कूल की दो किताबें जो स्कूल ज्यादातर अपने हिसाब से लागू करवाते हैं उसके वह दुकानों में मिलने शुरू हो जाती है इसमें दुकानदार अक्सर किताबों के साथ कॉपियों में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाता साथ में बैग टिफिन आदि भी काफी ज्यादा मात्रा में बेच पाता है
इसमें ध्यान देने की बात यह है यह है कि ज्यादातर किताबें स्कूल वाले खुद दुकानदारों को 5%: 10% पर बेचने के लिए रख जाते हैं जो अक्सर ग्राहकों को नहीं पता होता
दुकानदार को इससे अधिक ग्राहक प्राप्त हो जाते हैं , क्योंकि उसे स्कूल वाले भेजते हैं उस दुकान पर |
इसमें दुकानदार 5% - 10% पर बेचने के साथ-साथ कुछ अपनी कॉपियां रजिस्टर पेन बॉक्स टिफिन आदि भी भेज पाते हैं |
अब यह सब यह तो होता है पुराना तरीका जो पहले से चलता आ रहा है पर वक्त बढ़ते वक्त के साथ नए तरीके भी आने बहुत जरूरी हैं नए तरीकों की बात समझते है
तरीकों में आप अपने कस्टमर को कुछ अपने प्रसेंस बता सकते जैसे कि आपका कुछ भी नया फाइल है कुछ नहीं किताबें आई हो आप कस्टमर को स्कूल से ऑफर प्रदान कर सकते कि हमारे यहां यह चीजें इस प्रकार के मिलेंगी इसके लिए आपको कुछ नेटवर्क वगैरह पर ध्यान देना होगा
किताबों के बिजनेस को करने के लिए अब दुकानों का खुलना जरूरी नहीं है बस जरूरत है तो थोड़ा कस्टमर तक अपनी बात को पहुंचाने का इससे आपका समय भी बचेगा और आपका पूरा ध्यान कस्टमर को पकड़ने में तथा उनको सामान पहुंचाने में लगा रहेगा
हालांकि यह शुरू में बहुत मुश्किल होगा
But इससे आने वाले समय बढ़ते समय के साथ customer आप से जुड़ता चला जाएगा वह हमेशा हर छोटी से छोटी चीज के लिए आपको message करेगा बताएगा इंक्वायरी करेगा जबकि दुकान है मैं उसको आना पड़ता है उसके लिए उसको कष्ट उठाना पड़ता है
अगर आपकी अपनी दुकान भी है तो भी तो भी आप इस तरह से आप अपना नेटवर्क बना सकते हैं इस नेटवर्क को बढ़ाने में हमारी टीम आपका सहयोग कर सकती है plus आपके लिए customer ढूंढ के दे सकती है
इसके लिए हम 3 सर्विस देते हैं
पहला कि आपके पास जो प्रोडक्ट हैं उसके लिए आपका हमारे साइट में आपके लिए पेज create किया जाता है साथ ही उसे App में भी लगा दिया जाता है
जिसकी कीमत ₹700 है
इससे आपको काफी कस्टमर लंबे समय तक आने की चांसेस बढ़ जाते हैं
दूसरा है हमारे पास कई ऐसे महत्वपूर्ण ग्रुप्स हैं जहां पर हम आपके बारे में शेयर कर सकते हैं
जिसकी कीमत ₹300 है
इन ग्रुपों की यूज़र की संख्या 100000 के आसपास है
पर यह संख्या किसी particular स्थान के behalf पर नहीं हैं
अगर आप हमें Pamplete वगैरा प्रदान कर सकते हैं तो वह भी हम आपका डिस्ट्रीब्यूट (distribute) करवा सकते हैं उसकी कीमत होगी पेंपलेट के डिस्ट्रीब्यूशन के अनुसार
कई महत्वपूर्ण जगह जैसे कि Gymo में Catching में भी हम आपके बारे में कुछ करवा सकते हैं उसकी कीमत Coatching और Gym के अनुसार ही होगी
आपके डिलीवरी के लिए बंदे भी उपलब्ध करवा सकते हैं पर याद रहे कि वह डिलीवरी में उनका मानकर चलिए प्रताप ₹50 प्रति डिलीवरी के आसपास पड़ेगा
और Business से संबंधित अगर आपके पास कुछ और चाहते हो या आप अपनी Problem बता सकते हैं हम आपके लिए कुछ समाधान Suggest कर सकते हैं
आप कुछ भी हमें ऊपर वाले Message Box में अपने बारे में बता सकते है
No comments:
Post a Comment