Tuesday 19 November 2019

Gym जिम बिजनेस को कैसे स्टार्ट करें और उसमें आने वाली प्रॉब्लम है और कौन-कौन से मशीन यूज होती हैं

जिम (Gym) खोलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा उस पर कमाई कितनी मैक्सिमम (maximum) हो सकती है , साथ उसमें कितने इन्वेस्ट हो सकता है और वह कितना कितने समय के बाद  यह प्रॉफिट (profit) में कन्वर्ट (convert) हो सकता है |

अक्सर देखा गया है कि लोग सोचते हैं कि जिम (gym) का बिजनेस बहुत फायदे में रहता है क्योंकि वहां भीड़ रहती है ऐसा नहीं है |


जिम का बिजनेस एक लोंग टर्म प्लानिंग ( Long Term Planning)  के तहत किया जाता है

अगर यह प्रॉफिट (profit) में ना हो तो भी उसको चलाने की क्षमता होनी चाहिए plus इसकी आए(income) एक सीमित समय के बाद , सीमित हो जाती है |


जैसे कि जिम (Gym) लोकेलिटी (Locality) पर depend करता है | ऐसा कभी नहीं होता कि पूरे शहर से लोग एक Gym पर आए खासकर छोटे शहरों के जिम में और छोटे शहरों में जिम (Gym) खोलना आसान ज्यादा होता है क्योंकि लोगों के पास घर और जमीन होती  है |


जिम खोलने के लिए पहले तो आपको मेन रोड या मार्केट को होना जरूरी नहीं है ,  पर आप जहां पर भी जिम (gym) खोलते हैं जिम(gym) का परिसर बड़ा होना जरूरी है ताकि एक ही जगह पर सारी एक्सरसाइज (exercise) सब कुछ हो जाए |  छोटी जिम (gym) खोलने से कोई फायदा नहीं होता |






साथ ही परिसर में टॉयलेट्स(toilet) ,  चेंजिंग रूम (changing room).आदि होना भी जरूरी है और कहीं तो पार्किंग (parking) तक भी देनी पड़ सकती है |



जिम के परिसर में आपको (glasses) और मैट्स (mats)  वगैरह का भी काम करवाना पड़ेगा |


Wall Glasses में आपकी का कॉस्ट कम से कम 20000 से 25000 के बीच में आ सकता है |

Mats  आपकी अच्छी क्वालिटी (quality) की होनी चाहिए जो लॉन्ग लास्टिंग (long lasting) होती है ,  जिससे जब कोई वेट (weight) या डंबल (dumbles) जमीन पर फेंकते हैं वह टूटता नहीं है या फिर खुलता नहीं है | मैट (Mats) होना बहुत अत्यंत जरूरी होता है |



यह mat अच्छी क्वालिटी की होती है
यह 1x1 बाय वन आपको 600 - 650 सौ के आसपास पड़ती है |

Matt का कुल खर्चा आप 30000- 40000 रुपए का मान के चले |

क्योंकि matt  हर-हर स्टेशंस के बगल में लगेगी जहां पर डंबल (dumble) को यूज (use) करते हैं जिससे डंबल् (dumble) उस पर गिरता है तो वह खुलता नहीं है |

अब बात करते स्टेशंस stations की
cost -  25000 से 30000 के बीच ( मेटल प्लेट के साथ)

कोई अन्य plate  डलवाते हैं या without oval pipe, तो उसमें 5 से 6000 कम खर्च आता है हैं पर plate 1 साल के अंदर ही टूट जाते हैं |




cross fit - (metal plate + oval pipe)  - 45000 - 50000 के बीच पढ़ती हैं |

chest press - 25000- 30000



Shoulder Press - 20000 -30000( डिपेंड करता है किस किस पैटर्न पर है)

बहुत सारे स्टेशन और भी होते हैं और उनका कॉस्ट भी 40 हजार से 50 हजार के आस पास होता है ( जैसे hacksquat , legpress आदि )


Benches ( 4 चार प्रकार की होती हैं और चारों की ही जरूरत होती है )

incline bench - 12000-15000 के बीच


decline bench - 12000-15000 के बीच



Straight bench - 12000-15000 के बीच



Adjustable bench - 12000 - 18000








leg pull - 15000 - 18000



Dumble Stand - 7000




stool benches (minimum 4) - 7000-8000



Hand exercise ( 8000-9000)


weight machine - 5000 rs


jogger - 10000 - 12000
इसकी जगह पर आप ट्रेडमिल (trademill)  का यूज (use) कर सकते हैं but trademill की कीमत काफी होती है , commercial trademill करीबन एक लाख के आसपास आती है.  |


इसके बाद आपको डंबल्स और रोड पाइप्स वगैरह की जरूरत पड़ती है


डंबल्स आपको 2.5 किलो, 5 किलो ,7 किलो, 10 किलो ,12 किलो ,15 किलो , सभी के सेट की जरूरत पड़ती है 5 किलो के सेट से ज्यादा होने चाहिए

डंबल्स (dumbles) लगभग अच्छी क्वालिटी के ₹75/kg से ₹80/kg किलो के रेट पर   मिलेंगे |

रोड्स  (rods) 5 फुट  , 7 फुट , 8 फुट अधिक जरूरत पड़ती है , कुछ रॉड्स जिसमें यूज होती है इसी प्रकार रोड में लगने वाले बेट्स भी

रोड्स(rods)  लगभग 1500 से 1700 के आसपास आती है जबकि बेट्स वही ₹80 किलो के आसपास पड़ता   है



कुछ ऐसे (one sided hookup)  इंस्ट्रूमेंट चाहिए होते हैं यह भी बहुत जरूरत पड़ती है

इसकी कॉस्ट (cost) लगभग 2500 के आसपास होती है




■□●□■□●□■●□■□□●■□●●□●□□□■□●


जिम के कस्टमर को समझते हैं

जिम का जो कस्टमर (customer) होता है वह कुछ इस तरह से होता है कि वह जब किसी जिम(zym). करने के लिए आता तो उसके साथ तीन से चार उसके फ्रेंड (friend) आते हैं , इसका मतलब यह होता है कि जिम (zym).के बिजनेस को करने के लिए मार्केटिंग की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती हां पर फिर भी आप अपने जिम में एक दो बार लोगों को आप अपने बारे में बताते रहिए |

थोड़ा बहुत बाकी बच्चों की नीड ( need or craze)  पर डिपेंड(depend) करता है |

जिम (zym).में जिम्नास्ट (zymnast) ,  बॉक्सिंग(boxing) आदि भी रख सकते हैं उसमें भी काफी बच्चों को क्रेज होता है. |





अपने शहर में जिम को प्रमोट करने के लिए या फिर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन presence बनाने के लिए आप हमें बता सकते हैं |

लोग ज्यादातर जिम्स को कभी-कभी ऑनलाइन सर्च करते हैं जिसमें साथ आपका जिम search me  आ जाए तो आप हमें इसके बारे में बताएं हम आपकी कैसे सहायता कर सकते हैं , मैसेज करके जरूर बताएं |

आपके जिम के बारे में ट्रैफिक वाली साइटों में लिखा जाएगा तथा आपके जिम उसको ऐप में भी दर्शाया जाएगा इसकी फीस आपको ₹700 देनी पड़ेगी onetime.

अगर आप चाहते हैं कि आपके जिम्स के बारे में और भी जगह पर प्रमोट किया जाए तो आपको एक्स्ट्रा ₹300 लगेगा, जिसमें आपकी जिम के बारे में कुछ ग्रुपों में शेयर किया जाएगा जिनमें लाखों users हैं |

अगर  आपका बिजनेस किसी जिम से जुड़ा हो तो भी आप हमें बता सकते हैं उसमें आपको जिम वालों से बात कराई जा  जा सकती हैं |

आप हमें मैसेज करके बता सकते है |

जिम से जुड़ी कोई भी कोई भी बातें आप हमें बता सकते हैं ,  चाहे वह बिजनेस हो या फिर आप बिजनेस पार्टनर बनना चाहते हो या आपके पास कोई अन्य प्लान हो |

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query