Friday 29 November 2019

Mineral Water Business Problems or How to start मिनरल वाटर बिजनेस मुश्किलें य कैसे शुरू करे

Mineral Water Business Problems or How to start
मिनरल वाटर बिजनेस मुश्किलें यह कैसे शुरू करें


मिनरल वाटर प्लांट स्थापित करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इस बिजनेस में फायदा नुकसान क्या क्या हो सकते है




दोस्तों अक्सर देखा गया है कि लोग बिना सोचे समझे मिनरल वाटर प्लांट लगा लेते हैं इससे उनका समय और पैसे दोनों की बहुत नुकसान होता है




ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मार्केट रिसर्च जैसे -  कितने लोग आप आपसे मिनरल वाटर आर्डर (order). देंगे उसका अनुमान गलत लगा होता है जैसे कितना समय उसको डिस्ट्रीब्यूट करने में लगता है कितने लोग लगेंगे साथी कितना आमदनी उसमें होगी | कितने रेगुलर सबसे खरीदार हैं तथा कितने बल्क (bulk)  में लेने वाले हैं और किस समय लेंगे , इसके अलावा कितने और डिस्ट्रीब्यूटर हैं उस क्षेत्र में तथा कितना उनका consumption ( डिमांड) है , क्या उनकी कंडीशन बहुत अधिक है ,

  साथ ही प्लांट की मेंटेनेंस साफ-सफाई और निगरानी आदि किस सभी दिक्कतों का अनुमान नहीं होता |





इन  सब को समझने से पहले आपको प्लांट नहीं लगाना चाहिए इसका एक दूसरा तरीका होता है कि हर प्लांट वाला आपको कुछ कमीशन पर डिसटीब्यूट करने को अपना मिनरल वाटर देता है  


आप पहले डिसटीब्यूट (distribute) करने की कोशिश करें इसके लिए सिर्फ आपको एक ₹150 की मिनरल बोतल लेनी पड़ेगी

यह बोतल (25 litre )  प्रत्येक प्लांट पर मिल जाती है



इसमें  ₹ 10 में नॉर्मल तथा ₹15-   ₹15 में ठंडा पानी भरता है  |
इसे आप कस्टमर को ₹25 से ₹40 तक के बीच में दे सकते हैं  |

मिनरल वाटर (mineral water ) की  ज्यादा डिमांड (demand) वहां रहती है  जहां छात्र-छात्राएं रहते हैं या नौकरी करने वाले  रहते है |

अक्सर मिनरल प्लांट डिस्ट्रीब्यूटर कुछ बोतलें पास की दुकानों में पहुंचा देता ह , जिससे उसका कस्टमर को आसानी से अवेलेबल हो जाता है  और इससे दुकान को फायदा होता है तथा डिस्ट्रीब्यूटर को भी कभी समय बचता है |

पर इस पर फिर भी आपके पास अवसर (opportunity)  रहती हैं , क्योंकि कस्टमर को अक्सर देखा गया है वह 25 लीटर की मिनरल वाटर बोतल उठाने में तकलीफ महसूस करता है जिससे उनके रूम में हमेशा विवाद रहता है |

अगर उनके कमरे(room)  तक कोई मिनरल वाटर (mineral water)  पहुंचा जाए तो वह 10 से ₹15 अधिक देने को तैयार रहते हैं और अगर वह ऊंची दो तीन मंजिल के ऊपर रहते हैं तो वह अधिक ₹20 से ₹25 भी देने को तैयार हो जाते है |
एक बोतल में यानी एक बोतल में उसे 40 से ₹50 कमाने का मौका मिल जाता है |

लोकल दुकानदार कभी अंडर वाटर को पहुंचाता नहीं है

मिनरल वाटर डिस्ट्रीब्यूटर (Mineral Water Distributor ) का डिस्ट्रीब्यूटर डिस्ट्रीब्यूशन कुछ कंपनियों से भी जुड़ा होता है आप भी चाहे तो कुछ ऐसे ही कंपनियां या दुकानों से आप बात कर सकते हैं जहां आप उनको प्रतिदिन कुछ  मिनरल वाटर बोतल पहुंचा सकते हैं इसके अलावा शादियों में  , पार्टीय , मैरिज हॉल्स  में , क्लब्स में , और छोटे दुकानों में आदि डिस्ट्रीब्यूटर आप भी कर सकते हैं

जब आपको  लोगों से डिमांड आने लगेगी तो आपको इसकी गहराई से पता चलेगा कि यह बिजनेस आप कितना कर सकते हैं क्योंकि अक्सर देखा गया है जो मिनरल वाटर प्लांट ( Mineral Water Plant ) बनाते हैं वह कई सारे लोगों को डिस्ट्रीब्यूशन में डायरेक्ट इनडायरेक्ट लगा देते हैं तो पहले आपको उनके साथ मिलकर ही काम करना उचित रहेगा इसके लिए कोई बहुत जैसे कि बताया कि इसके लिए कुछ कुछ खर्च नहीं है साथी इसमें आपको कमाई भी हो जाएगी यानी एक तरह से आपको प्लांट बनाने (stablish ) के बजाय डिस्ट्रीब्यूशन में ध्यान देना ज्यादा अनिवार्य है इससे आपको और कई अन्य डिसटीब्यूशंस भी मिल सकते है |

●□■□●□■■□●□■■●●□■□□□■■□□□■■□

वहीं अगर आपका अपना प्लांट बन गया है तो आपको अपना डिसटीब्यूशन चैनल (distribution channel ) बढ़ाने के लिए ज्यादा जोर देना चाहिए ना कि कस्टमर से सीधा जुड़ने में क्योंकि अक्सर देखा गया है जिनके प्लांट होते हैं वह सोचते हैं कि हम सीधा कस्टमर को देते हैं इससे उनका समय उसी में निकल जाता है इसकी बजाय वह कुछ हाई प्रोफाइल कस्टमर्स (बल्क ऑर्डर ) पर ध्यान दें और छोटे डिसटीब्यूशंस के लिए याद और दुकानों में अपना सामान रखें दुकानों में अपने मिनरल वाटर बोतल रखें छोटे दुकानदारों को भी कमाई हो क्योंकि मिनरल वाटर एक ऐसी डिमांड है अचानक से आ सकती है इसका कोई निर्धारित समय नहीं है

मिनरल वॉटर को सीडियो में चढ़ाना उतारना यह सब काफी मेहनत का काम है  |

छोटी बोतलें पैकेजिंग और 1-  2 लीटर की बोतल पर काम करना काफी कठिन होगा |



क्योंकि इसमें पैकेजिंग मिनरल वाटर बनाने वाली  बहुत सारी कंपनियां हैं |  पैकेजिंग डिस्ट्रीब्यूशन ब्रांडिंग और डिमांड जनरेट करने मैं खर्चा बहुत अधिक पड़ जाता है और फिर इसका डिमांड उस तरह से नहीं आता |

पर आप का अगर व्यापार बहुत बड़ा है  , तभी ही इस पर कदम रखें क्योंकि इसमें pepsico  जैसी बड़ी कंपनियां का डिसटीब्यूशन चैनल बहुत स्ट्रॉन्ग है और बोटल्स में वह काफी रिसर्च करते हैं तथा पानी की क्वालिटी में भी और डिमांड जनरेट करने के लिए महंगे महंगे विज्ञापन भी लगाते है



अगर आप सोचते कि आप सस्ती बोतल देंगे तो डिमांड आपकी भी कि ऐसा नहीं होता लोग जिसको हृदय से प्रभावित होते हैं उसी को ही लेना पसंद करते हैं |

जैसे कि अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन में हैं तो आप कस्टमर को और भी अन्य चीजें दे सकते हैं रिटेलर से लेकर जिसमें आप कमीशन भी कमा सकते हैं जैसे यह (mineral water pump) पानी निकालने के लिए  |






इसके अलावा अगर आपको कुछ और सुझाव आ रहे हो तो आप हमें मैसेज कर सकते हैं हम आपको सुझाव और भी दोस्त लोगों तक पहुंचाएंगे साथिया आपको अगर बिजनेस करने में किसी प्रकार की दिक्कत होती हो तो आप हमें बता सकते है

●■□○□■●○○□■□●●■■●●■■■●●■♤♤

आप इस डिस्ट्रीब्यूशन को लोगों तक पहुंचाने के लिए कोई तरीका भी अपना सकते हैं जैसे कि कोई पेज या कोई यूआरएल साइट का जो लोगों का एसएमएस के थ्रू शेयर कर सकते हैं जिससे वह आपकी सर्विस को जान पाए अगर आप ऐसे चाहते हैं तो यह सर्विस हम आपके लिए कर सकते हैं इसके लिए आपको ₹700 खर्च करने होंगे जिससे  आपके बारे में लाखों लोगों तक बताया जा सकता है , आपकी सर्विस को पहुंचाया जा सकता है साथ ही आपको तरीके बताए जा सकते हैं क्या आपको करना कैसे है

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query