Asked By : Sweta ( Ynot App )
1904 में क्रान्तिकारियों की गुप्त संस्था के रूप में 'अभिनव भारत' की स्थापना किसने की थी ?
Options:
1) दामोदर चापेकर
2) वी.डी. सावरकर
3) प्रफुल्ल चाकी
4) खुदीराम बोस
-------------------------------------------------------------
Answered By : Gita (Top Voted)
Correct Answer: वी.डी. सावरकर
अभिनव भारत सोसायटी एक गुप्त संस्था थी जिसकी स्थापना 1904 में नारायण दामोदर सावरकर ने की थी। विनायक दामोदर सावरकर उसके क्रियाशील सदस्य थे। आरम्भ में नासिक में इसका आरम्भ एक 'मित्र मेले' के रूप में किया गया था। उस समय विनायक सावरकर पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज में अध्ययनरत थे।
बाद में अभिनव भारत सोसायटी का प्रसार हुआ और सैकड़ों क्रान्तिकारी तथा राजनैतिक कार्यकर्ता इससे जुड़ गए तथा भारत के विभिन्न भागों में कई शाखाएँ खुल गयीं।
बाद में जब सावरकर अध्ययन के लिए लन्दन गए तो वहाँ भी इस संस्था की गतिविधियाँ फैलने लगीं। इस संस्था ने कुछ ब्रितानी अधिकारियों का वध भी किया जिसके बाद सावरकर बन्धुओं पर मुकदमा चलाकर ब्रितानी सरकारा ने उन्हें जेल भेज दिया। सन् 1952 में सावरकर ने स्वयं इस संस्था को विसर्जित कर दिया था दिया था। उनका कहना था कि स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य पूरा हो गया अब इस संस्था की जरूरत नहीं है।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया
No comments:
Post a Comment