Asked By : Shradha ( Ynot App )
नेट न्यूट्रालिटी" क्या है ?
Options:
1) इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों (ISP) और सरकारों को इंटरनेट में पाए जाने वाले सभी डाटा के साथ समान रुप से व्यवहार करना चाहिए
2) इंटरनेट में अवैध नकल को रोकना चाहिए
3) इंटरनेट उपभोक्ता को सामाजिक माध्यम पर संतुलित प्रतिक्रिया / टिप्पणी देना चाहिए।
4) अवांछित और हानिकारक मैलवेयर और वायरस से इंटरनेट को मुक्त रखना चाहिए
-------------------------------------------------------------
Answered By : Mohit (Top Voted)
Correct Answer: इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों (ISP) और सरकारों को इंटरनेट में पाए जाने वाले सभी डाटा के साथ समान रुप से व्यवहार करना चाहिए
नेट न्यूट्रैलिटी(इंटरनेट तटस्थता) वो सिद्धांत है जिसके तहत माना जाता है कि इंटरनेट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियां इंटरनेट पर हर तरह के डाटा को एक जैसा दर्जा देंगी.
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया
No comments:
Post a Comment