Asked By : Akash ( Ynot App )
प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?
Options:
1) श्रीमती सुचेता कृपलानी
2) कु. पद्मजा नायडू
3) श्रीमती तारकेश्वरी सिन्हा
4) श्रीमती सरोजनी नायडू
-------------------------------------------------------------
Answered By : Preeti (Top Voted)
Correct Answer: 4) श्रीमती सरोजनी नायडू
सरोजनी नायडू स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य का राज्यपाल (आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत) में बनने वाली भी पहली भारतीय महिला थी |
सरोजिनी नायडू को 'भारत कोकिला' के रूप में जाना जाता है|सरोजनी नायडू स्वतंत्रता सेनानी और महान नेता अच्छी कविता लेखिका के अतिरिक्त अच्छी गायिका थी |
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया
No comments:
Post a Comment