Sunday 12 May 2019

भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए कौनसा प्रमुख कच्चा पदार्थ है

Asked By : Deepika ( Ynot App )

भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौनसा प्रमुख कच्चा पदार्थ है ?

Options:
1) खनिज तेल
2) प्राकृतिक गैस
3) यूरेनियम
4) कोयला

-------------------------------------------------------------
Answered By : Babhita (Top Voted)

Correct Answer: कोयला

ऊर्जा के प्रमुख स्रोत के रूप में कोयला अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कुल प्रयुक्त ऊर्जा का ३५% से ४०% भाग कोयलें से पाप्त होता हैं। विभिन्न प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा अलग-अलग होती है।

कोयले से अन्य दहनशील तथा उपयोगी पदार्थ भी प्राप्त किया जाता है ऊर्जा के अन्य स्रोतों में पेट्रोलियम तथा उसके उत्पाद का नाम सर्वोपरि है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query