Tuesday, 14 May 2019

किस उद्योग द्वारा बॉक्‍साइड कच्‍चे माल के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता है

Asked By : Jeevan   ( Ynot App )

किस उद्योग द्वारा 'बॉक्‍साइड' कच्‍चे माल के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता है ?

Options:
1) एल्‍युमिनियम
2) लोहा
3) स्‍टील (इस्‍पात)
4) सोना

-------------------------------------------------------------
Answered By : Himanshu (Top Voted)

Correct Answer: एल्‍युमिनियम

बॉक्साइट (Bauxite) अल्युमिनियम का एक अयस्क है। यही विश्व में अलुमिनियम का मुख्य स्रोत है। इसमें गिब्साइट Al(OH)3, बोमाइट (boehmite γ-AlO(OH) तथा डायास्पोर (diaspore α-AlO(OH), तथा दो लोहे के आक्साइड गोथाइट (goethite) एवं हेमाटाइट और एनातेज (anatase TiO2) की अल्प मात्रा मिशिर्त होती है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query