Wednesday 15 May 2019

हीरा विद्युत प्रवाहित क्‍यों नहीं करता है

Asked By : Drisha ( Ynot App )

हीरा विद्युत प्रवाहित नहीं करता है, क्‍योंकि

Options:

1) इसकी संरचना बहुत सघन होती है
2) यह क्रिस्‍टलीय होता है
3) उसके अन्‍दर केवल कार्बन परमाणु मौजूद होते है।
4) इसमें कोई स्‍वतन्‍त्र इलेक्ट्रान नहीं होता है।

-------------------------------------------------------------
Answered By : Niharika (Top Voted)

Correct Answer: इसमें कोई स्‍वतन्‍त्र इलेक्ट्रान नहीं होता है।

हीरा एक पारदर्शी रत्न है। यह रासायनिक रूप से कार्बन का शुद्धतम रूप है। हीरा में प्रत्येक कार्बन परमाणु चार अन्य कार्बन परमाणुओं के साथ सह-संयोजी बन्ध द्वारा जुड़ा रहता है। कार्बन परमाणुओं के बाहरी कक्ष में उपस्थित सभी चारों इलेक्ट्रान सह-संयोजी बन्ध में भाग ले लेते हैं तथा एक भी इलेक्ट्रान संवतंत्र नहीं होता है। इसलिए हीरा ऊष्मा तथा विद्युत का कुचालन होता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query