Thursday 2 May 2019

संसद की लोक लेखा समीति के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है

Asked By : Shilpi ( Ynot App )

संसद की लोक लेखा समीति के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?

1 भारत का राष्ट्रपति
2 भारत का प्रधानमन्त्री
3 लोक सभा का अध्यक्ष
4 राज्य सभा का अध्यक्ष

-------------------------------------------------------------
Answered By : Rakhi(Top Voted)

Correct Answer: 3) लोक सभा का अध्यक्ष

1967 तक इसका अध्यक्ष सत्तारूढ़ दल से होता था.

1967 के बाद से हमेशा इसका अध्यक्ष विपक्ष से होता है

. विपक्षी दलों की राय से लोक सभा अध्यक्ष लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करता है. इसमें संसद में मौजूद भिन्न-भिन्न राजनितिक दलों के सांसद होते हैं.

इसमें अधिकतम 22 सदस्य होते हैं , जिसमे से 15 लोक सभा के सांसद होते हैं. शेष सदस्य राज्य सभा से होते हैं. केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य नहीं हो सकते.

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query